8th Pay Commission: साल 2025 आने में अब सिर्फ 12 दिन शेष बचे हैं. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए 2025 एक नहीं बल्कि तीन-तीन बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है. इस नववर्ष कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है. इसकी तैयारी अभी से तेज कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि बजट 2025 में आंठवे वेतन आयोग को लेकर घोषणा होना तय माना जा रहा है. जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. इसके अलावा डीए में बढ़ोतरी को लेकर भी सूचना मिलने वाली है. हालांकि दिवाली पर ही केन्द्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए की सौगात दी गई थी. जिसे जुलाई माह से काउंट किया गया था.
ये फायदे मिलने की संभावनाएं
आपको बता दें कि सरकार प्रति 6 माह बाद डीए में इजाफा करती है. बताया जा रहा है कि इस बार डीए में 4 फीसदी इजाफा होने वाला है. यानि फिलहाल 53 प्रतिशत डीए कर्मचारियों को दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 57 प्रतिशत करने की तैयारी है. इसके अलावा 18 माह से रुके डीए को भी एकमुश्त कर्मचारियों के खाते में डालने का भी सरकार का प्लान बताया जा रही है. वहीं फिटमेंट फेक्टर लेकर सहमती बनने की चर्चा है. जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर 27000 होने की संभावना है.
फिटमेंट फेक्टर से ये होगा फायदा
यदि फिटमेंट फेक्टर पर सरकार और कर्मचारियों की सहमती बनती है तो केन्द्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों को सीधे फायदा पहुंचेगा. क्योंकि अभी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. जिसे बढ़ाकर 27 000 रुपए करने की तैयारी है. जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. यानि अभी कर्मचारियों के फिटमेंट फेक्टर 2.57 फीसदी मिल रहा है. जिसके बाद 18 000 रुपए बेसिक सैलरी पर कर्मचारियों के अकाउंट में 46026 रुपए जमा हो रहे होंगे. यदि बेसिक सैलरी 27 हजार रुपए हो जाएगी. तो 3.68 के हिसाब से सैलरी बढ़कर 95,680 प्रतिमाह हो जाएगी.
जनवरी 2025 में घोषणा की चर्चा
आपको बता दें कि उपरोक्त तीनों बड़ी खुशखबरी को सरकार नए साल पर कर्मचारियों को देना चाहती है. हालाकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों का मानना है कि सरकार की पूरी तैयारी है. यदि ऐसा हुआ तो केन्द्र के लगभग 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी लाभांवित होने वाले हैं.