/newsnation/media/media_files/2024/12/17/8GeUAxS4Dfr6qKogtN5b.jpg)
7th Pay Commission: सरकार ने आनन-फानन में दो भत्तों में की बढ़ोतरी, कर्मचारियों में दौड़ी खुशी की लहर
7th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission)को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने अपने कर्मचारियों के दो भत्तों में बढ़ोतरी कर दी है. यह खबर लगते ही केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2024 में केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया था. इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला डीए यानी डियरनेस अलाउंस बढ़कर बेसिक वेतन 53 प्रतिशत तक पहुंच गया था और कर्मियों के डीए में बढोतरी को 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया था.
क्या है पूरा मामला
ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं कि आखिर सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के किन दो भत्तों में वृद्धि की गई है तो उनकी जानकारी आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं. दरअसल, 7वें वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत तक पहुंच जाने के बाद कई अन्य भत्तों में बढ़ोतरी करने को लेकर सुझाव दिया था. इसके बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के बाद से ही 2024 की शुरुआत से 13 और अन्य दूसरे जरूरी भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल थी. इसके अतिरिक्त केंद्रीय कर्मियों के दो अन्य भत्तों की बात करें तो वो हैं नर्सिंग अलाउंस और क्लोजिंग अलाउंस. कर्मचारियों के इन दोनों भत्तों में सितंबर 2024 में ही वृद्धि की गई है. इसके अलावा यह वृद्धि पात्र कर्मचारियों के भत्तों में भी की गई है.
इन दो भत्तों में भी बढ़ोतरी
दरअसल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याणा मंत्रालय की तरफ से 17 सितंबर 2024 को जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया था कि संशोधित होने वाली सैलरी पर देय महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक बढ़ने पर हर दफा ड्रेस भत्ते की दर में भी 25 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा. इसके साथ ही नर्सिंग भत्ता भी सभी नर्सों के लिए देय किया गया था. चाहे फिर वो डिस्पेंसरी में काम कर रही हों या फिर अस्तपतालों में.