Pension Update: अगर आप भी नौकरी से सेवानिवृत हो गये हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार नए साल से पहले देश के 75 लाख पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2025 में देश का आम बजट पेश किया जाना है. जिसमें आठवें वेतन आयोग की घोषणा होना तय माना जा रहा है. साथ ही खबर मिल रही है कि सरकार फिटमेंट फेक्टर की बढोतरी को लेकर भी सहमती जता चुकी है. आपको बता दें कि यदि ऐसा होता है तो देश के लाखों पेंशनर्स को 9000 रुपए के स्थान पर 25000 रुपए पेंशन मिलने लगेगी. हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है.
अभी 9000 रुपए मिलती है न्यूनतम पेंशन
आपको बता दें कि अभी तक न्यूनतम पेंशन 9000 रुपए लाभार्थियों को दी जाती है. लेकिन यदि फिटमेंट फेक्टर 2.86 हो जाए तो पेंशन बढ़कर 25000 होने की उम्मीद है. क्योंकि 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से कैल्कुलेट करने पर पेंशन बढ़कर 25,740 रुपये पहुंच जाएगी. ध्यान रहे यह कैलकुलेशन सिर्फ न्यूनतम बेसिक सैलरी और पेंशन के लिए है. आपको बता दें कि अभी तक कर्मचारियों व पेंशनर्स को 2.57 फिटमेंट फेक्टर के हिसाब से सैलरी दी जाती है. यदि यह बढ़ाया जाता है तो फायदा सिर्फ पेंशनर्स को ही नहीं, बल्कि वर्तमान कर्मचारियों को भी होगा. उनकी सैलरी में भी बंपर इजाफा देखने को मिलेगा.
कब होगा लागू
आपको बता दें कि हर 10 साल के बाद नए वेतनमान का गठन किया जाता है. 7वां वेतन आयोग लागू हुए 10 साल हो गए हैं. अब कर्मचारी परिषद आठवां वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि बजट सत्र 2024-25 में यानि फरवरी में आठवां वेतन आयोग की सिफारिसों को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि वेतन आयोग के गठन में एक साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है. लेकिन इसी बजट में आठवां वेतन आयोग को लेकर चर्चा जरूर होंगी. साथ ही इसे बनाने के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिये जा सकते हैं.