सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल लाने पर मिलेंगे 25 हजार, भर्ती मरीज को मिलेंगे इतने रुपये

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब जो व्यक्ति सबसे पहले सड़क हादसे में घायल हुए पीड़ित को अस्पताल लेकर आएगा, उसे 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब जो व्यक्ति सबसे पहले सड़क हादसे में घायल हुए पीड़ित को अस्पताल लेकर आएगा, उसे 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
25 Thousand Rupees as Good Samaritan Award announced by Nitin Gadkari

Good Samaritan Award announced by Nitin Gadkari

नई दिल्ली में परिवहन मंत्रियों की राष्ट्र स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि हमने राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ दो दिन की मीटिंग की. इस साल 27 राज्यों के प्रतिनिधि मीटिंग में आए. बैठक में दो फैसले लिए गए है, पहला- गुड-समैरिटन अवार्ड और दूसरा- मेडिकल इमरजेंसी सपोर्ट.  

Advertisment

अब मदद करने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपये

गुड-समैरिटन अवार्ड के तहत उस व्यक्ति को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, जो व्यक्ति किसी दुर्घटना पीड़ित को सबसे पहले अस्पताल लाएगा. इसके अलावा, अस्पताल में भर्ती होने वाले दुर्घटना पीड़ित को पहले सात दिनों के लिए कम से कम 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

ड्राइवरों के लिए खोले जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर

गडकरी ने बताया कि भारत में एक अनुमान के मुताबिक कम से कम 22 लाख ट्रेंड ड्राइवरों की कमी है. हमने इसी कमी को दूर करने के लिए एक साल के अंदर 44 ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर बनाए हैं, 87 ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर और बनाएंगे. हमारा प्लान है कि हम 1,021 सेंटर और 98 रीजनल हब तक इसे लेकर जाएंगे.  

अब स्लीपर बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजकल स्लीपर बसों में क्रैश इन्वेस्टिगेशन को लेकर चर्चा हो रही है. अब स्लीपर कोचों को सिर्फ ऑटोमोबाइल कंपनियां ही बनाएंगी, जिसका एक्रेडिटेशन केंद्र सरकार करेगी. इस काम को अब केंद्र सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है, जिससे अब इस चीज पर कोई समझौता न हो. मौजूदा बसों को फायर डिटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी लाइटिंग और हथौड़े के साथ इमरजेंसी एग्जिट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. 

Nitin Gadkari
Advertisment