/newsnation/media/media_files/2026/01/09/25-thousand-rupees-as-good-samaritan-award-announced-by-nitin-gadkari-2026-01-09-09-19-20.jpg)
Good Samaritan Award announced by Nitin Gadkari
नई दिल्ली में परिवहन मंत्रियों की राष्ट्र स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि हमने राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ दो दिन की मीटिंग की. इस साल 27 राज्यों के प्रतिनिधि मीटिंग में आए. बैठक में दो फैसले लिए गए है, पहला- गुड-समैरिटन अवार्ड और दूसरा- मेडिकल इमरजेंसी सपोर्ट.
अब मदद करने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपये
गुड-समैरिटन अवार्ड के तहत उस व्यक्ति को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, जो व्यक्ति किसी दुर्घटना पीड़ित को सबसे पहले अस्पताल लाएगा. इसके अलावा, अस्पताल में भर्ती होने वाले दुर्घटना पीड़ित को पहले सात दिनों के लिए कम से कम 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
#WATCH | Delhi | Union Minister Nitin Gadkari says, “Each year we hold a two-day meeting (7 to 8 January) with state representatives; this year we met with 27 states... One immediate measure is a Good-Samaritan award and emergency medical support: the person who first brings an… pic.twitter.com/ZamOdT05Vv
— ANI (@ANI) January 9, 2026
ड्राइवरों के लिए खोले जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर
गडकरी ने बताया कि भारत में एक अनुमान के मुताबिक कम से कम 22 लाख ट्रेंड ड्राइवरों की कमी है. हमने इसी कमी को दूर करने के लिए एक साल के अंदर 44 ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर बनाए हैं, 87 ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर और बनाएंगे. हमारा प्लान है कि हम 1,021 सेंटर और 98 रीजनल हब तक इसे लेकर जाएंगे.
अब स्लीपर बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजकल स्लीपर बसों में क्रैश इन्वेस्टिगेशन को लेकर चर्चा हो रही है. अब स्लीपर कोचों को सिर्फ ऑटोमोबाइल कंपनियां ही बनाएंगी, जिसका एक्रेडिटेशन केंद्र सरकार करेगी. इस काम को अब केंद्र सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है, जिससे अब इस चीज पर कोई समझौता न हो. मौजूदा बसों को फायर डिटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी लाइटिंग और हथौड़े के साथ इमरजेंसी एग्जिट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
Delhi | Union Minister Nitin Gadkari says, "...In the crash investigation, sleeper coach buses are being discussed these days. These sleeper coaches will be manufactured only by automobile companies... The accreditation of bus facilities will be done by the Central Government.… pic.twitter.com/Vq6xEw6oYW
— ANI (@ANI) January 9, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us