नया महीना हमेशा नया बदलाव लेकर आता है. अगस्त शुरू हो गया है. आज अगस्त की पहली तारीख है. इसलिए आज भी कुछ बदलाव हुए हैं. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटा दी है. सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती हुई है. गुरुवार से संशोधित दरें लागू होंगी.
करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर
तेल विपणन कंपनियों द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती करने की वजह से करोड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की खुदरा कीमत अब 1,631.50 रुपये हो गई है. वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.