Affordable Railway Hotels: 100 रुपये में रेलवे स्टेशन पर मिलेंगे होटल, थ्री स्टार जैसी मिलेंगी सुविधाएं

रेलवे यात्रियों की सहुलियत को देखते हुए बड़ी खबर सामने आई है. अब रेलवे स्टेशन पर ही 100 रुपये का रूम किराये पर मिल जाएगा. 100 रुपये के कमरे में थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
100 Rupees hotel in Railway Stations for Passengers good news

Affordable Railway Hotels

Affordable Railway Hotels: रेलवे के यात्रियों को हर चीज में तो सहुलियत मिल जाती है. पर उन्हें ये समझ नहीं आता है कि वे कहां रुकें. खासकर उन यात्रियों के लिए ये सबसे बड़ी समस्या है, जिन्हें होटल में रुकना होता है. किसी अच्छी जगह पर होटल बहुत महंगे होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि पैसा देने के बाद भी उन्हें कमरा नहीं मिल पाता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है.

Advertisment

स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम्स यात्रियों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. रिटायरिंग रूम रेलवे स्टेशन पर ही होते हैं. आईआरसीटीसी की मदद ने इन्हें बुक किया जा सकता है. आपको इन कमरों के बारे में जानकर हैरानी होगी कि ये कमरे होटल के मुकाबले बहुत सस्ते होते हैं. 

Affordable Railway Hotels: पीएम मोदी ने रिटायरिंग रूम का किया था लोकार्पण

पीएम मोदी ने हाल में 304 बेड वाले रिटारियंग रूम का उद्घाटन किया था. इन रूम्स में हाईटेक सुविधाएं शुरू की गई हैं. जैसे एसी की सुविधा. रिटायरिंग रूम्स यात्रियों के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. खासकर उनके लिए जिनका बजट सीमित होता है. इन रूम्स का किराया 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक होता है. होटलों की तुलना में ये बहुत सस्ते होते हैं. 

Affordable Railway Hotels: कैसे बुक कर सकते हैं रिटायरिंग रूम्स

रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपनी यात्रा की जानकारी डालनी होगी. इसके बाद आपको रिटायरिंग रूम के ऑप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको रूम बुक करने का विक्लप दिखाई देगा. आप यहां अपनी जानकारी भरें और पेमेंट करके रूम बुक कर सकते हैं.

Affordable Railway Hotels: कमरों में मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

रिटायरिंग रूम का किराया बहुत किफायती होता है. 100 रुपये से इसकी शुरुआत होती है. इसमें एसी, साफ बिस्तर, टॉयलेट्स सहित अन्य जरुरी सुविधाएं मिलती है. ऐसी व्यवस्थाएं यात्रियों के लिए बहुत जरुरी हो जाती है. 

Indian Railway Railway News Indian railway News IRCTC Indian Railway News Latest Railway News indian railway news in hindi Railway Retiring rooms IRCTC Retiring Room
      
      
Advertisment