Affordable Railway Hotels: रेलवे के यात्रियों को हर चीज में तो सहुलियत मिल जाती है. पर उन्हें ये समझ नहीं आता है कि वे कहां रुकें. खासकर उन यात्रियों के लिए ये सबसे बड़ी समस्या है, जिन्हें होटल में रुकना होता है. किसी अच्छी जगह पर होटल बहुत महंगे होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि पैसा देने के बाद भी उन्हें कमरा नहीं मिल पाता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है.
स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम्स यात्रियों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. रिटायरिंग रूम रेलवे स्टेशन पर ही होते हैं. आईआरसीटीसी की मदद ने इन्हें बुक किया जा सकता है. आपको इन कमरों के बारे में जानकर हैरानी होगी कि ये कमरे होटल के मुकाबले बहुत सस्ते होते हैं.
Affordable Railway Hotels: पीएम मोदी ने रिटायरिंग रूम का किया था लोकार्पण
पीएम मोदी ने हाल में 304 बेड वाले रिटारियंग रूम का उद्घाटन किया था. इन रूम्स में हाईटेक सुविधाएं शुरू की गई हैं. जैसे एसी की सुविधा. रिटायरिंग रूम्स यात्रियों के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. खासकर उनके लिए जिनका बजट सीमित होता है. इन रूम्स का किराया 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक होता है. होटलों की तुलना में ये बहुत सस्ते होते हैं.
Affordable Railway Hotels: कैसे बुक कर सकते हैं रिटायरिंग रूम्स
रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपनी यात्रा की जानकारी डालनी होगी. इसके बाद आपको रिटायरिंग रूम के ऑप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको रूम बुक करने का विक्लप दिखाई देगा. आप यहां अपनी जानकारी भरें और पेमेंट करके रूम बुक कर सकते हैं.
Affordable Railway Hotels: कमरों में मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं
रिटायरिंग रूम का किराया बहुत किफायती होता है. 100 रुपये से इसकी शुरुआत होती है. इसमें एसी, साफ बिस्तर, टॉयलेट्स सहित अन्य जरुरी सुविधाएं मिलती है. ऐसी व्यवस्थाएं यात्रियों के लिए बहुत जरुरी हो जाती है.