RBI New Guidelines: भारत के अर्थ व्यवस्था में 10 का नोट महत्वपूर्ण स्थान रखता है. क्योंकि देश की घनी आबादी के पास इस समय 10 रुपए का नोट है. इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों दस के नोट को लेकर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है. इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय बैंक आने वाले समय में 10 रुपए के नोट का चलन बंद करने वाला है. ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल खबर में कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को 10 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर देगा और नोट को बदलने की अनुमति देगा. दावा किया जा रहा है कि देश का अर्थ व्यवस्था से जिस तरह 500 और 1000 रुपए के नोट को बाहर कर दिया गया है, ठीक उसी तरह 10 के नोट को भी बंद कर दिया जाएगा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का स्रोत माइक्रो ब्लोगिंग साइट एक्स पर 20 दिसंबर 2024 को यूजर द्वारा किया गया एक पोस्ट है. एक्स पर यूजर ने 10 रुपए के नोट की फोटो के साथ लिखा है कि आरबीआई जल्द ही इन नोटों को बंद करने वाला है.
क्या है आरबीआई का जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल इन खबरों की जब जांच की गई तो सच्चाई से पर्दा उठ गया. इस क्रम में सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को खंगाला गया, जहां पर न तो इस तरह की कोई सूचना मिली और न ही कोई नोटिफिकेशन पाया गया. इसके साथ ही भारत सरकार की तरफ से भी 10 के नोट को चलन से बाहर करने को लेकर कोई ऑफिशियल सर्कुलर जारी नहीं किया गया. आरबीआई ने 10 के नोट को चलन से बाहर करने की कोई पुष्टि नहीं की है. इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर सच नहीं है.