घर तो हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन व्यक्ति को कब घर खरीदना चाहिए, कितने रुपए का घर खरीदना चाहिए. अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो 10-20-80 का फार्मूला आपकी मदद कर सकता है. इस आर्टिकल में समझेंगे कि, कब आपको यह मानना चाहिए कि आप घर खरीदने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि, आप जितने रुपए का भी घर खरीदने जा रहे हैं. आपके पास उसका करीब 30 फी कैश डाउन पेमेंट के लिए होना चाहिए. इसमें से 20 फीसदी तो आप डाउन पेमेंट दे सकते हैं और बचे हुए 10 फीसदी पैसों से घर खरीदने पर उसकी रजिस्ट्री कुछ छोटे-मोटे खर्चे वगैरह का भुगतान करना होगा.
ये होना चाहिए आपका मकसद
वहीं बची हुई 80 फीसदी रकम आपको होम लोन के जरिए मिल जाएगी. जब आप होम लोन लें तो आपका सबसे बड़ा मकसद यह होना चाहिए कि, आप होम लोन पर लगने वाली ब्याज दर को कम से कम करने की कोशिश करें, यह तब मुमकिन होगा जब आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होगा.
घर खरीदना चाहिए या नहीं?
घर खरीदने से पहले यह देखें कि आपके ऊपर कौन-कौन सी जिम्मेदारियां हैं और आने वाले सालों में आपको किन-किन जिम्मेदारियों को निभाना पड़ सकता है उसके हिसाब से आप यह तय कर सकते हैं कि, आपको घर खरीदना चाहिए या नहीं.
वहीं मान लीजिए कि आपकी सैलरी ₹2000000 इन हैंड है तो आपके होम लोन की ईएमआई 12 से 15000 या ज्यादा से ज्यादा 20000 होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बचे हुए ₹5000000 अपने बुढ़ापे के लिए पैसे बचाने होंगे और बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए भी पैसे रखने होंगे. इन सबके अलावा आपको कुछ पैसे इमरजेंसी फंड की तरह भी रखने होंगे.