यूपीएसएसएससी पीईटी पर परीक्षार्थियों की आईं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

यूपीएसएसएससी पीईटी पर परीक्षार्थियों की आईं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

यूपीएसएसएससी पीईटी पर परीक्षार्थियों की आईं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

author-image
IANS
New Update
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का दूसरा दिन, प्ररीक्षार्थीयों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं, चलाई गई स्पेशल ट्रेनें

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा दूसरे दिन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ ने पेपर को आसान बताया तो कुछ ने कहा कि सामान्य ज्ञान के सवालों ने उन्हें थोड़ा परेशान किया।

Advertisment

लखनऊ से आए लवकुश ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उनका पेपर काफी अच्छा हुआ और परीक्षा केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं भी बेहतर थीं। वे सरकार की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। वहीं, कानपुर देहात से आई महिला अभ्यर्थी रंजना तिवारी ने कहा कि उनके लिए यह डबल जिम्मेदारी थी, क्योंकि उन्हें घर और परीक्षा दोनों को संभालना था, लेकिन इसके बावजूद उनका पेपर ठीक गया।

इसके उलट, लखनऊ से ही आए एक अन्य अभ्यर्थी राघव ने पेपर को अच्छा बताया, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाएं, खासकर बाथरूम, ठीक नहीं लगीं। इसी तरह दिल्ली से कानपुर में परीक्षा देने आए अन्नू सिंह ने कहा कि हिंदी का सेक्शन बहुत आसान था, लेकिन जीके के सवाल थोड़े कठिन थे। परीक्षा में उत्तर प्रदेश से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे गए थे।

वहीं, मुरादाबाद में परीक्षा देने आए लगभग 20 हजार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं। मुरादाबाद से बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ के लिए ये विशेष ट्रेनें चलाई गईं, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को घर लौटने में कोई दिक्कत न हो।

कई परीक्षार्थियों ने सरकार और रेलवे की इस पहल की सराहना की। एक परीक्षार्थी ने कहा कि परीक्षा के बाद स्पेशल ट्रेन से घर जाना एक बहुत ही अच्छा अनुभव है। एक अन्य परीक्षार्थी ने बताया कि वह लखीमपुर जा रहे हैं और पेपर आसान था। आकाश कुमार नाम के एक परीक्षार्थी ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा के बाद ट्रेन नहीं मिल पाती थी, वे इस स्पेशल ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं।

जीआरपी, मुरादाबाद के सीओ अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी तैनात थे।

--आईएएनेस

वीकेयू/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment