अपकमिंग फिल्म के लिए एसजे सूर्या को राघव लॉरेंस ने दी बधाई, बोले- ‘पूरा हो आपका सपना’

अपकमिंग फिल्म के लिए एसजे सूर्या को राघव लॉरेंस ने दी बधाई, बोले- ‘पूरा हो आपका सपना’

अपकमिंग फिल्म के लिए एसजे सूर्या को राघव लॉरेंस ने दी बधाई, बोले- ‘पूरा हो आपका सपना’

author-image
IANS
New Update
sj surya, raghav lawrence

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 28 जून (आईएएनएस)। निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राघव लॉरेंस ने एक्टर एसजे सूर्या को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किलर’ के लिए बधाई दी। सूर्या इस फिल्म के साथ निर्देशन में वापसी करने जा रहे हैं।

खास बात यह है कि सूर्या ‘किलर’ में न केवल निर्देशक हैं, बल्कि लीड एक्टर भी हैं। लॉरेंस ने कहा कि सूर्या का सबसे बड़ा सपना लीड एक्टर बनने का है।

लॉरेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ‘एक्स’ अकाउंट पर सूर्या को बधाई देते हुए लिखा, “भाई सूर्या के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किलर’ के लिए बधाई। मुझे पता है कि आपका सबसे बड़ा सपना लीड एक्टर बनने का है। यह फिल्म आपको हीरो के रूप में बड़ी सफलता दिलाए। मैं राघवेंद्र स्वामी से प्रार्थना करता हूं कि आपके सारे सपने पूरे हों। पूरी टीम को शुभकामनाएं!”

एसजे सूर्या ने ‘वाली’, ‘खुशी’ और ‘न्यू’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। ‘किलर’ पैन-इंडिया फिल्म है, जिसकी कहानी, पटकथा और संवाद सूर्या ने खुद लिखा है। फिल्म का निर्माण श्री गोकुलम मूवीज और सूर्या की प्रोडक्शन कंपनी एंजेल स्टूडियोज ने किया है। फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

निर्माताओं ने बताया, “हमारा लक्ष्य ‘किलर’ के जरिए पूरे देश के दर्शकों को प्रभावित करने वाली फिल्म बनाना है। देशभर के प्रतिभाशाली अभिनेताओं और टेक्निशिन्स के साथ मिलकर हम ऐसी फिल्म बनाएंगे जो दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बनी रहेगी।”

उन्होंने बताया, “हम ‘किलर’ के जरिए एक पैन-इंडियन सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं। हम भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और तकनीशियनों को एक साथ ला रहे हैं, ताकि यह फिल्म पूरे देश के दर्शकों को पसंद आए।”

सूत्रों के अनुसार, किलर की कहानी एसजे सूर्या ने लॉकडाउन के दौरान लिखी थी। यह फिल्म एक हिटमैन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण होगा। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा भारत में शूट किया जाएगा, जबकि कुछ हिस्से मैक्सिको में फिल्माए जाएंगे।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment