उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी: नीरज कुमार

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी: नीरज कुमार

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी: नीरज कुमार

author-image
IANS
New Update
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी: नीरज कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता नीरज कुमार ने 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सर्वदलीय सहमति की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के असहमत होने के कारण अब यह चुनावी मुकाबला बन गया है।

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना में आईएएनएस से बातचीत में जदयू प्रवक्ता ने विश्वास जताया कि एनडीए का उम्मीदवार न केवल जीतेगा, बल्कि उपराष्ट्रपति के रूप में ऐसा व्यक्तित्व चुना जाएगा जो राज्यसभा में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव अब एक अखाड़े की तरह है, जहां एनडीए की विजय पताका लहराएगी।

जदयू प्रवक्ता ने टीएमसी नेता के बयान को अनुचित करार दिया। उन्होंने टीएमसी को ऐसी पार्टी बताया जो वाणी में विषैला जहर उगलती है और अपनी उपलब्धियों के बल पर लड़ने की बजाय हिंसक बयानबाजी का सहारा लेती है। उन्होंने सवाल उठाया कि टीएमसी ने स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे क्षेत्रों में क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने ऐसी धमकियों को देश में कानून के राज के खिलाफ बताया। राजनीति में इस तरह की भाषाई हिंसा अस्वीकार्य है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के उस वीडियो पर कटाक्ष किया, जिसमें वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कीचड़ से बचने के लिए एक ग्रामीण की पीठ पर सवार होकर जा रहे थे। जदयू प्रवक्ता ने इसे दुखद बताते हुए कहा कि तारिक अनवर, जो एक वरिष्ठ सांसद हैं और लंबे समय से संसदीय जीवन में हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अनवर बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछने गए थे, लेकिन उनका यह व्यवहार ठीक नहीं था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आपदा प्रबंधन नीति की शुरुआत नीतीश कुमार ने की, जिसके तहत राहत सामग्री हर जरूरतमंद तक पहुंचाई जाती है। उन्होंने तारिक अनवर को याद दिलाया कि जब वह बिहार में सत्ता में थे, तब ऐसी व्यवस्था नहीं थी।

उन्होंने अनवर को सोशल मीडिया के दौर में अपनी गतिविधियों पर ध्यान देने की सलाह दी, ताकि उनकी हंसी न उड़े।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिहार में महिलाओं के लिए 80 पिंक बसों की शुरुआत करने के फैसले को सराहते हुए इसे महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम बताया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तीकरण से लेकर अब उनकी सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा तक का ध्यान रखा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं की प्रगति पर उन्होंने कहा कि बेटियों ने अब उड़ान भरी है, चाहे वह पुलिस बल में उनकी हिस्सेदारी हो या शिक्षक के रूप में उनकी भूमिका।

उन्होंने नीतीश कुमार को रोल मॉडल करार दिया और आगामी डेढ़ महीने में और भी बड़े काम होने का दावा किया, यह कहते हुए कि इतना रन मारेंगे कि सभी विपक्षी स्टेडियम के बाहर जाएंगे।

राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे एसआईआर के मुद्दे पर वोटर अधिकार यात्रा निकालते हैं, हिम्मत है तो नीतीश सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों पर बहस करें।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment