उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए : आदित्य ठाकरे

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए : आदित्य ठाकरे

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए : आदित्य ठाकरे

author-image
IANS
New Update
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए : आदित्य ठाकरे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री या केंद्र सरकार की तरफ से बयान आना चाहिए।

Advertisment

मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारे लिए उपराष्ट्रपति के इस्तीफे और उनके स्वास्थ्य पर कुछ भी कहना उचित नहीं। लेकिन, मानसून सत्र के पहले दिन ही जिस तरह उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हुआ तो इस पर प्रधानमंत्री या सरकार की तरफ से बयान आना चाहिए। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के पीछे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए। बिहार में विधानसभा चुनाव है, क्या इस्तीफे का संबंध उससे हो सकता है। यह भी एक सवाल है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। सबसे अहम है कि राज्यसभा की कार्यवाही सुगमता से चले।

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, पूरे महाराष्ट्र में 700 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। कृषि मंत्री रमी खेल रहे हैं। इससे सरकार की किसानों के प्रति गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बता दें कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को विधानसभा सत्र के दौरान रमी खेलते हुए देखा गया था।

घाटकोपर में एक महिला के मराठी न बोलने की वजह से उसके साथ हुए दुर्व्यवहार पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमें हिंदी से कोई दिक्कत नहीं है। कोई किसी भी भाषा में बात कर सकता है, मैं भी हिंदी में बोल रहा हूं। लेकिन, हमारा सिर्फ इतना कहना है कि हमारी मातृभाषा का अपमान नहीं होना चाहिए।

आदित्य ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार को जन्मदिन की बधाई दी। दोनों नेताओं का जन्मदिन 22 जुलाई को है।

--आदित्य ठाकरे

पीएके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment