उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का क्रॉस वोटिंग से इनकार, खड़गे बोले- जीत तय

उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का क्रॉस वोटिंग से इनकार, खड़गे बोले- जीत तय

उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का क्रॉस वोटिंग से इनकार, खड़गे बोले- जीत तय

author-image
IANS
New Update
Opposition’s Vice-Presidential candidate and former Supreme Court Judge B. Sudarshan Reddy

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने क्रॉस वोटिंग की अटकलों को खारिज किया।

Advertisment

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, मैंने यह नहीं कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग होगी।

इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बी. सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, सभी दल लोकतंत्र की भावना के साथ एकजुट हो रहे हैं ताकि सुदर्शन रेड्डी की जीत सुनिश्चित हो। यही हमारा एकमात्र उद्देश्य है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह चुनाव हम पर क्यों थोपा गया है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि निवर्तमान उपराष्ट्रपति भाजपा की लाइन का पालन नहीं कर रहे थे बल्कि वे संविधान का पालन कर रहे थे। ये चुनाव एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच नहीं हैं, बल्कि ये चुनाव उन लोगों के लिए हैं जो संविधान में यकीन रखते हैं। मैं सभी दलों से अपील करूंगी कि वे सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में मतदान करें।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सुदर्शन रेड्डी की निष्पक्षता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, जस्टिस सुदर्शन रेड्डी राष्ट्र के उम्मीदवार हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्र की जीत होगी।

वहीं, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, हम वोट डालने जा रहे हैं और यह निश्चित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत की जीत होगी।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, एनडीए की जीत निश्चित है और सीपी राधाकृष्णन नए उपराष्ट्रपति बनेंगे।

रालोद सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा, जीत निश्चित है और विपक्ष सिर्फ अपनी हताशा ही निकालेगा। हमारे उम्मीदवार की जीत काफी बड़े अंतर से होगी।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment