उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा की 'आप' ने की आलोचना

उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा की 'आप' ने की आलोचना

उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा की 'आप' ने की आलोचना

author-image
IANS
New Update
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा की 'आप' ने की आलोचना

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पुणे, 9 सितंबर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने थे, जिनके चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई। इसके नतीजे भी अब सामने आ गए हैं। आपको बता दें कि एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है। वहीं इस चुनाव के बीच पुणे के दौंड के आम आदमी पार्टी (आप) के तालुका अध्यक्ष रवींद्र जाधव ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं इंडिया ब्लॉक के अग्रणी नेता राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा की कड़ी आलोचना की।

Advertisment

उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे थे। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने थे। इन सब घटनाक्रमों से पहले, इंडिया ब्लॉक के अग्रणी नेता, लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी मलेशिया में थे, जिसको लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। पुणे के दौंड के आम आदमी पार्टी (आप) के तालुका अध्यक्ष रवींद्र जाधव ने उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी के मलेशिया जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसका विरोध जताया।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान राहुल गांधी मलेशिया गए, जो बिल्कुल भी गलत बात है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में उन्हें दिल्ली में रहकर इंडिया ब्लॉक को एकजुट रखना सबसे जरूरी था, न कि मलेशिया जाकर घूमना।

उन्होंने कहा, पीएम मोदी भी पंजाब के दौरे पर हैं। देश के अंदर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू जैसे कई जगहों पर बाढ़ आई है, जिससे उन राज्यों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे आपदा के वक्त राहुल गांधी का भारत में रहना काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन इन दोनों चीजों को नकारकर राहुल गांधी मलेशिया छुट्टी मनाने गए, वो बहुत ही गलत बात है। राहुल गांधी एक मजबूत और जवाबदार नेता हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है।

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से वोटिंग हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में पहला वोट डाला, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा, 2025 उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला। इसके बाद शाम तक इस चुनाव के नतीजे भी घोषित हो गए हैं और सी पी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment