/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508173483977-940918.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हुआ था।
इसको लेकर एनडीए और भाजपा के नेताओं ने राधाकृष्णन को बधाई दी है। इसी क्रम में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने के बाद पद की गरिमा बढ़ जाएगी।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सीपी राधाकृष्णन विद्वान व्यक्ति हैं, उन्होंने अपने संसदीय और सार्वजनिक जीवन में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मुझे उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद उस पद की गरिमा बढ़ जाएगी और राज्यसभा के सभापति के रूप में भी गरिमा प्रदान करेंगे। मैं उनका स्वागत करता हूं।
इसके साथ ही, बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक अनुभवी व्यक्ति हैं और आरएसएस के बैकग्राउंड से आते हैं और पांच राज्य के राज्यपाल रहे हैं। वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और काफी अनुभवी हैं। जीतन राम मांझी ने भी उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन दिया।
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा कि मुझे विश्वास है कि निर्वाचित होने के बाद, उनका दीर्घकालिक अनुभव और समर्पण इस उच्च संवैधानिक पद को और समृद्ध करेगा। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं।
--आईएएनएस
एएसएच/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.