यूपीए सरकार में संविधान संशोधन जनता के हित में होते थे : शिल्पी नेहा तिर्की

यूपीए सरकार में संविधान संशोधन जनता के हित में होते थे : शिल्पी नेहा तिर्की

यूपीए सरकार में संविधान संशोधन जनता के हित में होते थे : शिल्पी नेहा तिर्की

author-image
IANS
New Update
यूपीए सरकार में संविधान में संशोधन जनता के हित में होते थे: शिल्पी नेहा तिर्की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 25 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दावा किया है कि यूपीए सरकार के दौरान संविधान संशोधन जनता के हित में होते थे, जबकि वर्तमान में विधेयक राजनीतिक दलों के निजी हितों को साधने के लिए लाया गया है। यह विधेयक, जो गंभीर आपराधिक मामलों में 30 दिनों से अधिक हिरासत में रहने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने का प्रावधान करता है, लोकतंत्र विरोधी और सत्ता के दुरुपयोग का हथियार माना जा रहा है।

Advertisment

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन को चुना। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को बिना किसी कारण के जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के सुझाव पर सवाल उठाया कि अगर कोई जनप्रतिनिधि किसी मामले में आरोपित हैं तो उसे 30 दिन के भीतर पद छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने तर्क दिया कि हेमंत सोरेन को जनता ने चुना है और यह फैसला करने का अधिकार जनता का है, न कि केंद्रीय गृह मंत्री या केंद्र सरकार का।

उन्होंने कहा, आप कौन होते हैं, यह फैसला करने वाले? जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है।

तिर्की ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी सुविधा के अनुसार संविधान में संशोधन कर रही है, जो देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है। पहले यूपीए सरकार के दौरान संशोधन जनता के हित में होते थे, लेकिन अब एनडीए सरकार अपने राजनीतिक हित में संशोधन कर रही है। उन्होंने इसे तानाशाही करार देते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य सहयोगी दल बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।

वहीं, मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस विधेयक के जरिए भाजपा जनता का अपमान कर रही है और निर्वाचित राजनेताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने इसे शर्मनाक और मजाक करार देते हुए कहा कि देश इस कदम से शर्मिंदा है।

अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा इतनी ही साहसी है, तो उसे न्यायपालिका और कार्यपालिका को नियंत्रित करने वाला विधेयक लाना चाहिए। जनता वोट देकर नेताओं को चुनती है, और वे जनता के लिए काम करते हैं। लोग इस विधेयक को लेकर भाजपा पर हंस रहे हैं, और पार्टी को अपनी छवि सुधारने और संगठन को मजबूत करने की जरूरत है ताकि लोग उनकी खिल्ली न उड़ाएं।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार चाहे जेल से चले या न चले, यदि यह विधेयक राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध या निजी हितों की भावना से लाया जा रहा है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून का उपयोग पार्टी हितों के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए होना चाहिए। एनडीए के पास बहुमत होने के कारण वे इस विधेयक को संसद में पास करा सकते हैं, लेकिन इसका असली प्रभाव 2029 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment