यूपी : संभल सड़क हादसे में 8 की मौत, पीएम और सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

यूपी : संभल सड़क हादसे में 8 की मौत, पीएम और सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

यूपी : संभल सड़क हादसे में 8 की मौत, पीएम और सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

author-image
IANS
New Update
यूपी : संभल सड़क हादसे में 8 की मौत, पीएम और सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

संभल, 5 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार शाम को हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में पीड़ित परिवार को मदद की घोषणा की है। संभल डीएम राजेंद्र पैसिया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

जनपद संभल जिले के थाना जुनावई क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए भीषण बोलेरो हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूसरा खतरे के बाहर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर संवेदना जताते हुए दो लोग जो मुखिया परिवार से हैं उनको 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, शाम करीब 7:15 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 5 अन्य घायलों को अस्पताल रेफर किया गया था, जिनमें से 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों में से एक की हालत गंभीर है। वहीं, दूसरा खतरे से बाहर है। मृतकों में से तीन लोग बुलंदशहर के निवासी थे, और दो लोग मुखिया परिवार से थे, जिन्हें मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत मुआवजा मिलेगा।

डीएम ने हादसे के कारण को स्पष्ट करते हुए बताया, बोलेरो की रफ्तार बहुत तेज थी और शुरुआती जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। बोलेरो में सवार दूल्हा अपने घर से निकला ही था, और महज तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर ही यह हादसा हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।

कुछ ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस पर लाइट और पानी की व्यवस्था नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई थी, जिस पर डीएम ने कहा, पोस्टमार्टम हाउस पर लाइट, पानी, चाय और नाश्ते की पूरी व्यवस्था की गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू कर दी गई।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment