यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त

यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त

यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त

author-image
IANS
New Update
यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाराणसी, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया जिले में जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर शव जला दिए गए। इस घटना के बाद से एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राजधानी पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी जाती है। कुछ वर्ष पहले उनके बेटे की हत्या होती है। पूर्णिया में पांच लोगों की हत्या कर दी जाती है। यह बिहार में क्या हो रहा है। अभी तक तो हम लोग यूपी में जंगलराज देख रहे थे। लेकिन, बिहार ने तो यूपी को भी पीछे छोड़ दिया।

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर अजय राय ने कहा कि यह उनके संस्कार हैं। हमारे संस्कार ऐसे नहीं हैं। हम हिंदी का प्रचार गांव-गांव में करेंगे। हिंदी हमारे लिए महत्वपूर्ण भाषा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर अजय राय ने कहा कि मैंने उनका बयान नहीं सुना है। वह पुराने नेता हैं और सभी का सम्मान करते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर दिए निर्देश पर अजय राय ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर सख्ती की जा रही है। लेकिन, वाराणसी में क्या हो रहा है। रोपवे के नाम पर सारे रास्ते बंद हैं। सावन में कांवड़ यात्री कहां जाएंगे। जनता सभी चीजों को बहुत बारीकी से देख रही है। जनता इसका हिसाब करने वाली है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment