/newsnation/media/media_files/thumbnails/9dcf8af61ccf9355347533405b31c0f3_31Fzv7h-430959.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
वाशिंगटन, 22 नवंबर (आईएएनएस)। रूस और यूक्रेन के बीच सुलह कराने के लिए अमेरिका ने पीस प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत उन शर्तों को भी रखा गया है, जिनका यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की शुरू से ही विरोध करते रहे हैं। एक तरफ ट्रंप ने जेलेंस्की को प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए अल्टीमेटम दे दिया है, वहीं दूसरी ओर यूक्रेनी राष्ट्रपति इससे नाराज हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश अपने इतिहास के सबसे मुश्किल पलों में से एक का सामना कर रहा है। फॉक्स न्यूज के साथ एक रेडियो इंटरव्यू में प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा, “मेरे पास बहुत सारी डेडलाइन थीं, लेकिन अगर चीजें ठीक चल रही हैं, तो आप डेडलाइन बढ़ा देते हैं। लेकिन फिलहाल यह गुरुवार है। यूक्रेन अपनी जमीन खो रहा है और अब कम ही समय में जल्द ही बहुत कुछ खो देगा।”
इसका मतलब यह है कि यूक्रेन के पास गुरुवार तक ट्रंप के प्लान पर सहमति देने का समय है। माना जा रहा है कि ट्रंप का पेश किया गया 28 सूत्रीय प्लान आम तौर पर रूस के पक्ष में है। इस प्लान से कीव पर दबाव डाला जा रहा है कि वह अपना इलाका दे, अपनी मिलिट्री का साइज लिमिट करे, और युद्ध खत्म करने के बदले नाटो में शामिल न होने का वादा करे। क्रेमलिन लंबे समय से यह सभी मांगे कर रहा है।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी अपनी बात रखी है। शुक्रवार को जेलेंस्की ने देश को संबोधित करते हुए ट्रंप के पीस प्लान को यूक्रेन के सामने अपनी इज्जत खोने या एक अहम साथी बनने के बीच एक ऑप्शन के तौर पर पेश किया।
इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यह प्लान शांति लाने का एक तरीका है, लेकिन इसके लिए अभी भी जेलेंस्की की मंजूरी की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंस्की के पास इसे मानने के अलावा कोई चारा नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “उन्हें यह पसंद आना चाहिए। और अगर उन्हें यह पसंद नहीं है, तो मुझे लगता है कि उन्हें बस लड़ते रहना चाहिए।”
इससे पहले, रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की ब्रीफिंग में बताया कि उन्हें अमेरिका का प्रस्ताव मिला है और उनका मानना ​​है कि यह आखिरी शांति समझौते का आधार बन सकता है।
जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा, “यूक्रेन पर दबाव अब सबसे ज्यादा है। यूक्रेन को अब एक बहुत मुश्किल चुनाव का सामना करना पड़ सकता है: या तो इज्जत का नुकसान, या एक अहम पार्टनर को खोने का रिस्क, या 28 मुश्किल पॉइंट, या आने वाला समय हमारे लिए मुश्किल भरा होगा।”
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us