/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509213517038-217188.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 21 सितंबर (आईएएनएस)। तुनहुआंग शुआनक्वान्झी सांस्कृतिक प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण पूरा हुआ और 20 सितंबर को गेनसू प्रांत के तुनहुआंग शहर में इसका अनावरण किया गया।
यह केंद्र उन्नत प्रौद्योगिकी प्रदर्शनों और अन्य माध्यमों के माध्यम से, लोगों को हजारों साल पुराने पोस्ट स्टेशन की जानकारी देता है और सिल्क रोड डाक प्रणाली के इतिहास को पुनः जीवंत करता है।
तुनहुआंग शुआनक्वान्झी सांस्कृतिक प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण मार्च 2022 में शुरू हुआ और जून 2025 में पूरी तरह से सम्पन्न हुआ। इसमें प्रदर्शनी केंद्र, आगंतुक केंद्र, आंतरिक प्रदर्शनी सड़कें और विभिन्न सहायक सुविधाओं का निर्माण किया गया।
शुआनक्वान्झी प्राचीन सिल्क रोड पर स्थित एक बड़ा आधिकारिक डाक स्टेशन था जिसका इतिहास 2,000 वर्षों से भी अधिक पुराना है। 2014 में, सिल्क रोड: छांगआन-तियानशान कॉरिडोर रोड नेटवर्क विश्व सांस्कृतिक विरासत बन गया, जिसमें शुआनक्वान्झी खंडहर भी शामिल है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.