ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात से पहले यूक्रेन पर रूस का हवाई हमला, 8 घायल

ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात से पहले यूक्रेन पर रूस का हवाई हमला, 8 घायल

ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात से पहले यूक्रेन पर रूस का हवाई हमला, 8 घायल

author-image
IANS
New Update
Russian Air Attack on Ukraine

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कीव, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस ने शनिवार को कीव और यूक्रेन के दूसरे इलाकों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। यह हमला राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के उस बयान के बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि करीब चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने की डील पर काम करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक अहम बैठक होगी।

Advertisment

हमलों से पहले, जेलेंस्की ने कहा कि रविवार को फ्लोरिडा में उनकी बातचीत इस बात पर फोकस होगी कि फरवरी 2022 में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूस के छोटे पड़ोसी देश पर हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई रुकने के बाद दोनों पक्षों के कंट्रोल वाले इलाके कौन-कौन से होंगे, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप का सबसे खतरनाक संघर्ष था।

कीव में धमाकों की आवाज सुनाई दी जब यूक्रेन की एयर डिफेंस यूनिट्स ने एक्शन लिया, और सेना ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि मिसाइलें तैनात की जा रही हैं।

रॉयटर्स ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि देर रात से हमला सुबह 8 बजे भी जारी रहा और राजधानी में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया था। कीव के अधिकारियों ने बताया कि हमले में करीब आठ लोग घायल हुए हैं, इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

कीव के नीप्रो में एक 18-मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई, और आग पर काबू पाने के लिए इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची।

यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, कीव इलाके में, हमलों ने इंडस्ट्रियल और रिहायशी इमारतों को क्षति पहुंचाई। विशहोरोड इलाके में, इमरजेंसी टीम ने टूटे हुए घर के मलबे से एक व्यक्ति को बचाया।

पोलिश एयर नेविगेशन सर्विसेज एजेंसी ने एक्स पोस्ट में कहा कि रूस के हमलों की वजह से पोलैंड के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में, यूक्रेन के पश्चिम में, रेजजो और ल्यूबलिन एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान पोलिश आर्म्ड फोर्सेस ने कुछ जेट भेजे थे। वहीं रूस ने हमलों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं दी।

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को रूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया था। ओडेसा के दक्षिणी इलाके पर हमले तेज कर दिए गए, जो यूक्रेन के मुख्य बंदरगाहों की जगह है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment