/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512133606232-376622.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बैंकॉक, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने शुक्रवार को दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी झड़प के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। हालांकि, ट्रंप के साथ बातचीत के बाद भी दोनों देशों के बीच मामला सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनका देश तब तक अपने सैन्य ऑपरेशन जारी रखेगा, जब तक थाईलैंड के इलाके और लोगों के लिए खतरा खत्म नहीं हो जाता। इसके अलावा, अनुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पिछली बातों का भी जवाब दिया और कहा, यह पक्का कोई रोडसाइड एक्सीडेंट नहीं है।
दरअसल, शुरुआत में कंबोडिया की तरफ से जो हमले किए गए थे, उसमें कई थाई सैनिकों की मौत हो गई थी। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोडसाइड एक्सीडेंट करार देने की कोशिश की थी। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा था कि थाईलैंड ने बहुत मजबूती से जवाब दिया था।
अनुतिन ने आगे कहा, आज सुबह हमारे एक्शन पहले ही बोल चुके हैं। एक सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए, थाई मीडिया ने शनिवार को बताया कि रॉयल थाई एयर फोर्स ने कंबोडिया बॉर्डर पर टारगेट पर बमबारी करने के लिए दो एफ-16 फाइटर जेट तैनात किए।
दूसरी ओर कंबोडिया के सूचना मंत्री नेथ फेकट्रा ने शनिवार को कहा कि कंबोडिया ने थाईलैंड से कंबोडिया और उसके नागरिकों के रहने वाले इमारतों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तुरंत बंद करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह, थाई सेना ने दो एफ-16 फाइटर जेट का इस्तेमाल करके पुरसैट प्रांत के वील वेंग जिले में थमोर दा चेकपॉइंट पर एक होटल और दो पुलों पर हमला किया। फेकट्रा ने कहा, थाई सेना ने कंबोडिया के सिविलियन और रिहायशी गांवों को निशाना बनाने और सिविलियन इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने के लिए अपने हमले बढ़ा दिए हैं।
सिन्हुआ के अनुसार, सूचना मंत्री ने आगे कहा कि शुक्रवार तक, थाईलैंड की सैन्य कार्रवाई में 11 सिविलियन मारे गए और 59 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पांच प्रांतों में, 89,687 परिवार बेघर हो गए हैं। इन परिवारों में रहने वाले लोगों की कुल संख्या 303,213 है।
—आईएएनएस
केके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us