logo-image

नैनीताल-ऋषिकेश से हो गए हैं बोर... तो इस बार छुट्टियां बिताने जाएं इस हिल स्टेशन

इस बार आप गर्मियों की छुट्टी में लवासा जरूर जाएं।

Updated on: 16 May 2017, 11:33 PM

मुंबई:

अगर आप नैनीताल, शिमला, मनाली या ऋषिकेश बार-बार बोर हो चुके हैं तो इस बार आप गर्मियों की छुट्टी में लवासा जरूर जाएं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि वहां कैसे जा सकते हैं...

ये भी पढ़ें: शादी में दिखना है सबसे हटकर तो वैवाहिक परिधानों को यूं दें शाही लुक

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पुणे से करीब 65 किलोमीटर और मुंबई से 200 किमी दूर है लवासा। यह एक प्लान्ड हिल स्टेशन है और वेस्टर्न घाट्स पर वरसगांव बांध के पास बनाया गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

वीकेंड पर आप आराम से परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आ सकते हैं। यहां का लेक और आसपास का हरा-भरा नजारा आपका दिल जीत लेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लवासा में वॉटर स्पोर्ट्स सबसे मशहूर है। यह काफी एडवेंचरस और इंट्रस्टिंग है। इसके अलावा यहां के स्पा में आप अपनी थकान मिटा सकते हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

साथ ही हरी-भरी और शांत पहाड़ियों पर वॉक भी कर सकते हैं।