ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै

ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै

ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै

author-image
IANS
New Update
ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ साथ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जामनगर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के जामनगर स्थित आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) ट्रेडिशनल मेडिसिन को उसकी पुरानी पहचान दिलाने के लिए काम कर रहा है। संस्थान में ट्रेडिशनल मेडिसिन रिसर्च एंड एविडेंस यूनिट के प्रमुख डॉ. गीता कृष्ण गोपाल कृष्ण पिल्लै ने शुक्रवार को पारंपरिक चिकित्सा में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला।

डॉ. पिल्लै ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के बीच चर्चा के बाद इस संस्थान को बनाया गया है। इसे इसलिए बनाया गया कि दुनिया की सभी दवाओं के व्यापक स्तर पर रिसर्च, प्रगति और इस्तेमाल की जानकारी मिले। दोनों वैश्विक नेताओं को लगता है कि पारंपरिक दवाओं का बहुत उपयोग हो रहा है, लेकिन अच्छे और सही तरीके से इसका उपयोग नहीं हो रहा है। अगर उपयोग हो भी रहा है, तो उसको उसका श्रेय नहीं मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा काम करना बाकी है। हमने पहले इस क्षेत्र को नजरअंदाज किया। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। दुनिया के सभी देशों को इकट्ठा करके इस पर काम करना है। भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ चाहते हैं कि ट्रेडिशनल मेडिसिन को बढ़ावा मिल सके। इस मिशन की पूर्ति के लिए तेजी से काम हो रहा है। कई दवाओं को लेकर रिसर्च चल रही है, जिसका बहुत अच्छा रिजल्ट मिल रहा है।

पिल्लै ने बताया कि एक ऐसी लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जिसमें दुनिया की सभी ट्रेडिशनल मेडिसिन पर काफी रिसर्च करके उनकी जानकारी इकट्ठा की जाएगी और लोगों तक इसकी आसान पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है। अभी हमारा काम ग्लोबल है। भारत इसको सपोर्ट कर रहा है। रिसर्च सेंटर में अभी 8-9 लोग काम कर रहे हैं। अगले छह महीने में हमारी संख्या पूरी हो जाएगी, जिसमें कुछ 24 लोग होंगे। भारत सरकार हमारा नया सेंटर बनाकर दे रही है। सितंबर 2025 में हमारा दूसरा ग्लोबल समिट होने वाला है, जो दिल्ली में है। इसमें पीएम मोदी के साथ कई राज्यों के नेता मौजूद होंगे। वे कार्य की प्रगति को देखेंगे। इस समिट में दुनिया के चुनिंदा लोग आएंगे। अगले 10 साल में पूरी दुनिया में ट्रेडिशनल मेडिसिन में काफी प्रगति होगी।

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा, आज हम यहां अनुसंधान और आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी सुस्थापित प्रतिष्ठा और मान्यता का जश्न मना रहे हैं, जिसे पूरे भारत में इसी पहचान से जाना जाता है। संस्थान का दीक्षांत समारोह कल (शनिवार को) होना है, और आज मैं संस्थान की शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता करने के लिए यहां उपस्थित हूं। जामनगर का नाम पूरी दुनिया में आयुर्वेद के मामले में आगे है। हमारे मंत्रालय की कोशिश इसे और आगे बढ़ाने की होगी।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment