6 August 2025 ka Rashifal: धनु समेत इन 4 राशियों के लिए आज का दिन है खास, करें ये उपाय

06 अगस्त 2025 बुधवार का दिन धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा? आइए पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं इस बारे में.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

06 अगस्त 2025 बुधवार का दिन धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा? आइए पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं इस बारे में.

06 अगस्त 2025 बुधवार का दिन धनु समेत इन चार राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन. आइए जानते हैं...

Advertisment

धनु राशि

आज धनु राशि के जातकों के लिए देश-विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं. आयात-निर्यात से लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें और अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में करें. जितना जोखिम भरा कार्य करेंगे, उतना ही लाभ मिलेगा. समय अनुकूल है और मेहनत का फल उम्मीद से ज्यादा मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी या उच्च पद प्राप्ति के योग हैं. राजनीति में सफलता और बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. अधिक खर्च से बचें. उपाय के तौर पर बंदरों को केला खिलाएं और भगवान भोलेनाथ को जल, भांग व धतूरा अर्पित करें. “ॐ नमः शिवाय” का जप करें. शुभ अंक- 4, शुभ रंग- हरा और लक मीटर- 9 है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों का रुका हुआ धन मिलेगा और कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. लेखन से आय होगी. पत्नी से हल्की अनबन और आंखों में परेशानी हो सकती है. किसी अनजान व्यक्ति से व्यापार या लेन-देन न करें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और परेशानियां दूर होंगी. माता-पिता से वाद-विवाद से बचें और उनकी आज्ञा का पालन करें. तेज गाड़ी चलाने से परहेज करें और गुस्से पर काबू रखें. उपाय के रूप में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करें. "ॐ नमः शिवाय" का जप करें. शुभ अंक- 4, शुभ रंग- हल्का ग्रे और लक मीटर- 8 है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के परिवार में शुभ और मांगलिक कार्य होंगे. रोजगार के नए अवसर और देश-विदेश यात्रा की संभावना है. महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापार, खेल और शिक्षा में लाभ होगा. आयात-निर्यात या उद्योग-स्टार्टअप में सफलता मिलेगी. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. उपाय में संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करें, "हंग हनुमते रुद्रात्मकाय हुम फट" मंत्र का जप करें और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- हरा और लक मीटर- 6 है.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को आज भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा. वाणी और कौशल से धन लाभ होग. समय का सही उपयोग करें, भाग्य साथ देगा और मेहनत से अधिक परिणाम मिलेगा. जोखिम भरे कार्य लाभ देंगे. संपत्ति से जुड़े विवाद खत्म होंगे. शिक्षा क्षेत्र में जिम्मेदारी मिलेगी. आयात-निर्यात, खासकर सर्जिकल उपकरण के व्यापार से लाभ होगा. सरकारी पद पाने के योग हैं. आलस्य से बचें. उपाय के रूप में पीला वस्त्र दान करें, भगवान भोलेनाथ को जल और बेलपत्र अर्पित करें तथा "ॐ नमः शिवाय" का जप करें. शुभ अंक- 9, शुभ रंग- पिंक और लक मीटर- 7 है.

rashifal Sagittarius Horoscope Aquarius horoscope today Capricorn horoscope today Pisces horoscope 6 August Horoscope
Advertisment