टिस्का चोपड़ा ने रियल एस्टेट की जगह फैशन में निवेश की बताई वजह

टिस्का चोपड़ा ने रियल एस्टेट की जगह फैशन में निवेश की बताई वजह

टिस्का चोपड़ा ने रियल एस्टेट की जगह फैशन में निवेश की बताई वजह

author-image
IANS
New Update
टिस्का चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने रियल एस्टेट में निवेश क्यों नहीं किया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने रियल एस्टेट की बजाय फैशन में निवेश क्यों किया।

Advertisment

अभिनेत्री ने हालिया पोस्ट के जरिए जूतों के प्रति अपने आकर्षण को दर्शाया है। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने अपनी लगभग 50 जोड़ी हील्स से घिरी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में जूतों का एक संग्रह दिखाई दे रहा है, जिसमें हील्स, सैंडल और अन्य स्टाइलिश जूते शामिल हैं।

उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, वो कहते हैं कि मैं जूतों की बजाय रियल एस्टेट में निवेश कर सकती थी... लेकिन, आप डुप्लेक्स में नहीं घूम सकते।

अभिनेत्री को आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के कलाकारों के साथ फिल्म देखने का मौका मिला। स्पोर्ट्स कॉमेडी देखने के बाद टिस्का ने इसे ‘दिल से भरा’ बताया। उन्होंने फिल्म के कास्ट और क्रू के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आमिर जैसा काम कोई नहीं करता।”

उन्होंने आमिर के अभिनय और फिल्म मेकिंग की तारीफ करते हुए कहा, “यह फिल्म न्यूरो-डायवर्जेंस जैसे संवेदनशील विषय को बेहद खूबसूरती से पेश करती है। यह कोई दुख भरी कहानी नहीं, बल्कि सशक्त और प्रेरणादायक है।

अभिनेत्री ने आगे बताया, “न्यूरो डायवर्जेंट किरदारों को सामान्य, खुशहाल और स्वाभाविक तरीके से दिखाया गया है, जो इसे खास बनाता है।”

उन्होंने फिल्म की कास्ट की तारीफ करते हुए कहा, “इनके आसपास रहकर मुझे खुशी महसूस होती है, काम देखकर काफी अच्छा लगा।” उन्होंने शंकर-एहसान-लॉय के संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गीतों की भी सराहना की।

अभिनेत्री ने पोस्ट के अंत में लिखा, इसे इतनी खूबसूरती से पेश करने के लिए अपर्णा पुरोहित और आमिर खान प्रोडक्शन को बहुत-बहुत धन्यवाद। वाकई एक खूबसूरत शाम थी। आप सभी अपने नजदीकी थिएटर में जाकर सितारे जमीन पर जरूर देखें।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment