'फाड़ दूंगा' से लेकर 'मुझे घर से जाना है' तक का मजेदार सफर टाइगर श्रॉफ ने किया शेयर

'फाड़ दूंगा' से लेकर 'मुझे घर से जाना है' तक का मजेदार सफर टाइगर श्रॉफ ने किया शेयर

author-image
IANS
New Update
'फाड़ दूंगा' से लेकर 'मुझे घर से जाना है' तक का मजेदार सफर टाइगर श्रॉफ ने किया शेयर (Tiger Shroff/instagram)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया। वीडियो की शुरुआत में टाइगर अपने जोशिले अंदाज में जबरदस्त डांस करते हैं। वह पूरी एनर्जी के साथ परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान वीडियो में नीचे की ओर एक टैगलाइन आती है- फाड़ दूंगा! उनके मूव्स को देखकर ऐसा लगता है कि वह डांस में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं।

लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ती है, टाइगर की हालत एकदम बदल जाती है। वह एक कोने में बैठकर गहरी सांस लेते हुए दिखते हैं। वह थककर चूर हो जाते हैं। उनका शरीर पसीने से तरबतर दिखाई देता है। अपनी थकान को उतारने के लिए वह कुर्सी पर बैठकर पानी पीते हुए नजर आते हैं। इस दौरान वीडियो में ऊपर की ओर टैगलाइन लिखकर आती है- मुझे घर से जाना है!... इसके आगे बेड और नींद वाली इमोजी भी होती है, जो इस पूरे सीन को काफी मजेदार बना देती है। इस वीडियो को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में टाइगर ने जिस तरह खुद को सुपरहीरो दिखाया और फिर एकदम आम इंसान की तरह थककर बैठ गए, उनका ये अंदाज फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट की वजह बन रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में कर रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट में लिखा, देखकर अच्छा लगा भाई, हमारी तरह आप भी थकते हो।

वहीं दूसरे फैन ने लिखा, मुझे अपने घर जाना है... ये लाइन मुझे अच्छी लगी।

अन्य यूजर्स ने लाफ्टर इमोजी भी कमेंट्स में भेजे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था। उन्होंने एसीपी सत्या का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आए थे। फिलहाल, वह अपनी आने वाली फिल्म बागी 4 की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार में नजर आएंगे।

बागी 4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment