टाइगर श्रॉफ के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए करणवीर मेहरा, फिल्म 'सिला' का किया प्रमोशन!

टाइगर श्रॉफ के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए करणवीर मेहरा, फिल्म 'सिला' का किया प्रमोशन!

टाइगर श्रॉफ के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए करणवीर मेहरा, फिल्म 'सिला' का किया प्रमोशन!

author-image
IANS
New Update
टाइगर श्रॉफ के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए करणवीर मेहरा,अपकमिंग फिल्म 'सिला' का किया प्रमोशन!

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता और बिग-बॉस-18 के विजेता करण वीर मेहरा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सिला को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ फुटबॉल खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

अभिनेता विजेता करण वीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ और बाकी लोगों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। क्लिप की शुरुआत में करण टी-शर्ट पहने मैदान में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टी-शर्ट के पीछे अपकमिंग फिल्म सिला में उनके किरदार का नाम जहराक लिखा हुआ है। मैदान में वह और टाइगर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ गोल मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

करण ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, न कुछ हो जब सब्र करो, हो सब कुछ जब, कद्र करो...अहंकार, आत्मसंतुष्टि और अहंकार से बचें, यह एक खिलाड़ी की भाषा है।

करण के काम की बात करें, तो वह वर्तमान में ओमंग कुमार की फिल्म सिला की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म में वह खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपने किरदार जहराक के पहले लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ! खौफ का नया नाम जहराक।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हर्षवर्धन राणे और सादिया खातीब नजर आएंगें। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और करण वीर मेहरा स्क्रीन पर कट्टर दुश्मन के रूप में दिखेंगे।

जी स्टूडियोज की एक्शन से भरपूर फिल्म में सारेगामा ने म्यूजिक दिया है। इस फिल्म को ओमंग कुमार के साथ उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अंकुर और कैप्टन राहुल बाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, राहत शाह काजमी इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में रिमिक्स शो से की थी। अभिनेता ने टेलीविजन पर अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत धारावाहिक पवित्र रिश्ता में भी काम किया है।

उन्होंने रागिनी एमएमएस-2, मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी, बदमाशियां, सेक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। वे खतरों के खिलाड़ी-14 के विजेता भी रह चुके हैं।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment