'द ओवल' टेस्ट : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 324 रन

'द ओवल' टेस्ट : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 324 रन

'द ओवल' टेस्ट : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 324 रन

author-image
IANS
New Update
'द ओवल' टेस्ट : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 324 रन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया। दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिया था। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरुरत है।

Advertisment

इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉले और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 50 रन जोड़े। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉले को 14 के स्कोर पर बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी में 396 रन पर सिमट गई थी। यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया।

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की थी। पहले सत्र का आकर्षण तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे। उन्होंने बल्ले से कमाल किया और अपना पहला अर्धशतक लगाया। आकाश 94 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए। गिल 11 और नायर 17 रन बनाकर आउट हुए।

यशस्वी जायसवाल ने एक छोर थामे रखा और बेहतरीन शतक लगाया। जायसवाल का यह छठा टेस्ट शतक था। उन्होंने 164 गेंद पर 2 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 118 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा ने 77 गेंद पर 53, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद पर 34 और वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम का स्कोर 396 तक पहुंचाया। इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की लीड मिली थी।

इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 3 और जोमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी थी। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे।

वहीं, भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी थी। सर्वाधिक 57 रन करुण नायर ने बनाए थे। गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए थे।

--आईएएनएस

पीएके/एससीएच

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment