'द ओवल' टेस्ट : सिराज और कृष्णा की घातक गेंदबाजी, पहली पारी में 247 पर सिमटी इंग्लैंड

'द ओवल' टेस्ट : सिराज और कृष्णा की घातक गेंदबाजी, पहली पारी में 247 पर सिमटी इंग्लैंड

'द ओवल' टेस्ट : सिराज और कृष्णा की घातक गेंदबाजी, पहली पारी में 247 पर सिमटी इंग्लैंड

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 1 अगस्त (आईएएनएस)। तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड को द ओवल टेस्ट की पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। भारत के 224 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 पर सिमटी। इंग्लैंड को महज 23 रन की बढ़त हासिल हुई।

Advertisment

जैक क्रॉले और बेन डकेट ने इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े थे। इस समय ऐसा इंग्लैंड भारत पर बड़ी बढ़त लेती दिख रही थी। लेकिन, दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद सिर्फ हैरी ब्रूक ही थे, जो भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। इंग्लैंड ने 52 रन की भीतर आखिरी पांच विकेट गंवाए। क्रॉले ने 64, बेन डकेट ने 43, हैरी ब्रूक ने 53 और जो रूट ने 29 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी की। दोनों ने 4-4 विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 247 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। आकाश दीप को एक विकेट मिला, इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे।

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं।

इससे पहले भारतीय टीम दिन के पहले ही सत्र में 224 रन पर सिमट गई थी। भारत ने 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया था। अगले 20 रन के अंदर भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। करुण नायर 57 रन और वाशिंगटन सुदंर 26 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन भारत का टॉप ऑर्डर बिखर गया था। ओपनर जायसवाल 2, केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। साईं सुदर्शन 38 और गिल ने 21 रन बनाए थे।

गस एटकिंसन ने 5, जोश टंग ने 3 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिए थे।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment