‘द दिल्ली फाइल्स’ को मिला नया नाम, रिलीज डेट में भी बदलाव , विवेक रंजन ने बताया कब आएगा टीजर

‘द दिल्ली फाइल्स’ को मिला नया नाम, रिलीज डेट में भी बदलाव , विवेक रंजन ने बताया कब आएगा टीजर

‘द दिल्ली फाइल्स’ को मिला नया नाम, रिलीज डेट में भी बदलाव , विवेक रंजन ने बताया कब आएगा टीजर

author-image
IANS
New Update
vivek ranjan agnihotri, the delhi files, bangal chapter

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि बंगाल के नरसंहार पर बनी उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का टाइटल अब बदल चुका है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का टीजर कब जारी होगा।

फिल्म ‘दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदलकर अब ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया है। इस बड़ी घोषणा के साथ विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए बताया, “बहुत बड़ी घोषणा, ‘दिल्ली फाइल्स’ अब ‘द बंगाल फाइल्स’ है। टीजर इस गुरुवार, 12 जून को दोपहर 12 बजे आ रहा है। फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर पहले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।

‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसक खासा उत्साहित नजर आए। हालांकि, विवेक रंजन ने इस बदलाव के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है। फिल्म की घोषणा के साथ ही एक संदेश भी साझा किया गया, जिसमें उन्होंने संकेत देते हुए कहा, “मेरे पास एक अच्छा विकल्प है, एक अच्छा विचार है।”

फिल्म के नाम में बदलाव और इसकी रिलीज डेट की घोषणा ने इसे साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना दिया है।

15 मई को शेयर किए गए एक पोस्ट में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शूटिंग के अंतिम चरण में होने की जानकारी देने के साथ ही फैंस से क्राउडसोर्सिंग रिसर्च की अपील की थी।

वीडियो में उन्होंने अपील की कि वह बंगाल पर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए क्राउडसोर्सिंग रिसर्च कर रहे हैं। यदि प्रशंसक इतिहास बनाने में योगदान देना चाहते हैं, तो उनके पास क्राउडसोर्सिंग रिसर्च के जरिए मदद करने का रास्ता है। उन्होंने यह भी बताया कि कलकत्ता या नोआखली दंगे के कई पीड़ितों से उन्होंने बातचीत की और वीडियो रिकॉर्ड किए। इसके लिए सैकड़ों किताबें, रिपोर्ट्स, अखबारों के कटिंग्स पढ़े।

इसके साथ ही वह वीडियो में प्रशंसकों से कहते नजर आए कि यदि किसी के पास डायरेक्ट एक्शन डे से संबंधित कोई जानकारी, लिंक, लेख या सबूत है, या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो पीड़ित है, तो वह मदद कर सकता है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment