थाईलैंड और कंबोडिया में जारी तनाव के बीच विमान संचालन सामान्य

थाईलैंड और कंबोडिया में जारी तनाव के बीच विमान संचालन सामान्य

थाईलैंड और कंबोडिया में जारी तनाव के बीच विमान संचालन सामान्य

author-image
IANS
New Update
थाईलैंड और कंबोडिया में जारी तनाव के बीच विमानों के संचालन सामान्य

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोम पेन्ह, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। कंबोडिया और थाईलैंड के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कंबोडिया के नागरिक उड्डयन के एक प्रवक्ता ने कहा कि नोम पेन्ह और बैंकॉक के बीच और सिएम रीप और थाईलैंड के बीच विमानें सामान्य तरीके से चल रही हैं। हालांकि कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर लड़ाई अभी भी जारी है।

Advertisment

कंबोडिया नागरिक उड्डयन के राज्य सचिवालय (एसएससीए) के प्रवक्ता और राज्य सचिव सिन चांसेरी वुथा ने शनिवार शाम को न्यूज एजेंसी सिन्हुआ को बताया, अभी तक, कंबोडिया के दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सिएम रीप अंगकोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और टेचो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, थाईलैंड से आने वाली विमानों को सामान्य तरीके से जगह दे रहे हैं। कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये दोनों इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजधानी नोम पेन्ह को सेवा देते हैं।

उन्होंने कहा, विमानें अभी भी सामान्य तरीके से चल रही हैं, क्योंकि एसएससीए रोजाना हालात पर करीब से नजर रख रहा है। वुथा ने कहा कि नोम पेन्ह और बैंकॉक के बीच हर हफ्ते 77 फ्लाइट उड़ान भरती हैं, जिनमें से 53 फ्लाइट पांच थाई एयरलाइंस और 24 फ्लाइट्स दो कंबोडियन एयरलाइंस चलाती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सिएम रीप और थाईलैंड के बीच हर हफ्ते 63 फ्लाइट संचालित होती हैं, जिसमें सिएम रीप से सुवर्णभूमि एयरपोर्ट के लिए 35 विमानें, डॉन मुआंग एयरपोर्ट के लिए 21 फ्लाइट और फुकेत एयरपोर्ट के लिए सात फ्लाइट शामिल हैं।

कंबोडियाई प्रवक्ता के मुताबिक, लड़ाई वाले इलाकों के ऊपर का एयरस्पेस, जो जुलाई में पिछली झड़पों के दौरान बंद था, अगली सूचना तक बंद रहेगा। कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर झगड़ा 7 दिसंबर से फिर से शुरू हो गया है और शनिवार दोपहर तक लड़ाई अभी भी जारी है।

बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के प्रमुख से बातचीत की और सीजफायर करवाने की कोशिश की। कंबोडिया थाईलैंड से युद्ध रोकने की गुहार लगा रहा है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनका देश तब तक अपने सैन्य ऑपरेशन जारी रखेगा, जब तक थाईलैंड के इलाके और लोगों के लिए खतरा खत्म नहीं हो जाता। इसके अलावा, अनुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पिछली बातों का भी जवाब दिया और कहा, यह पक्का कोई रोडसाइड एक्सीडेंट नहीं है।

दरअसल, शुरुआत में कंबोडिया की तरफ से जो हमले किए गए थे, उसमें कई थाई सैनिकों की मौत हो गई थी। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोडसाइड एक्सीडेंट करार देने की कोशिश की थी। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा था कि थाईलैंड ने बहुत मजबूती से जवाब दिया था।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment