टेस्ला से ग्राहकों ने बनाई दूरी, 2025 में बिकी केवल 225 गाड़ियां

टेस्ला से ग्राहकों ने बनाई दूरी, 2025 में बिकी केवल 225 गाड़ियां

टेस्ला से ग्राहकों ने बनाई दूरी, 2025 में बिकी केवल 225 गाड़ियां

author-image
IANS
New Update
Mumbai: Tesla opens first charging station in India

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला से भारतीय ग्राहकों ने दूरी बना ली है। कंपनी ने पिछले साल केवल 225 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जानकारी इंडस्ट्री डेटा में दी गई।

Advertisment

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के डेटा के मुताबिक, टेस्ला ने सितंबर में 64 यूनिट्स, अक्टूबर में 40 यूनिट्स, नवंबर में 48 यूनिट्स और दिसंबर में 73 यूनिट्स की बिक्री की है।

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने मुंबई में शोरूम खोलकर भारत में कदम रखा था।

मौजूदा समय में कंपनी भारत में अपने मॉडल वाई की बिक्री कर रही है, जो कि रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) कार है।

मॉडल वाई के स्टैंडर्ड आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी की कीमत 67.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। विदेशों में पूरी तरह से निर्मित वाहनों को भारत में आयात करने पर लगने वाले उच्च शुल्क के कारण टेस्ला मॉडल वाई की कीमतें विदेशी बाजारों की तुलना में काफी अधिक हैं।

टेस्ला गुरुग्राम, मुंबई और दिल्ली में एक्सपीरियंस सेंटर संचालित करती है, जिनमें लगभग 12 सुपरचार्जर और 10 डेस्टिनेशन चार्जर हैं।

टेस्ला का दावा है कि मॉडल वाई की रेंज 500 किलोमीटर तक और लॉन्ग रेंज की रेंज 622 किलोमीटर तक है। स्टैंडर्ड वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5.9 सेकंड में और लॉन्ग रेंज 5.6 सेकंड में पकड़ लेती है; दोनों की अधिकतम गति 201 किमी प्रति घंटे है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग से केवल 15 मिनट में स्टैंडर्ड मॉडल में लगभग 238 किमी और लॉन्ग रेंज में लगभग 267 किमी तक रेंज हासिल की जा सकती है।

वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में भारत के कुल वाहन पंजीकरण में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत हिस्सा पर पहुंच गई है और कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 23 लाख यूनिट तक पहुंच गई।

इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (आईईएसए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहनों की बिक्री 1,75,000 यूनिट रही, जिसमें छोटे और हल्के वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहनों की बिक्री में मजबूत वृद्धि देखी गई।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment