logo-image

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस प्लान में मिल रहा है हाईस्पीड इंटरनेट डेटा, पढ़ें पूरी खबर

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास मौजूदा समय में 149 रुपये से लेकर 1699 रुपये के रिचार्ज ऑप्शन उपलब्ध हैं. कंपनी के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

Updated on: 07 May 2019, 03:28 PM

highlights

  • रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा
  •  जियो के पास 149 रुपये से लेकर 1699 रुपये तक के रिचार्ज ऑप्शन उपलब्ध
  • जियो के 1,699 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर उपलब्ध कराए हैं. कंपनी यूजर्स को सस्ते डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर भी दे रही है. पिछले कुछ समय से टेलिकॉम कंपनियों में अपने-अपने प्लान के रेट घटाने की होड़ मची हुई है. ऐसे में रिलायंस जियो-Jio के प्रीपेड यूजर्स के लिए सस्ते प्लान के बारे में जानना और भी जरूरी हो गया है. बता दें कि मौजूदा समय में जियो के पास 149 रुपये से लेकर 1699 रुपये तक के रिचार्ज ऑप्शन उपलब्ध हैं. कंपनी के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने रचा इतिहास, लॉन्चिंग के सिर्फ ढाई साल में हासिल किया ये मुकाम

149 रुपये के प्लान में 1.5GB डेटा - Reliance Jio 149 Plan
रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इसके अलावा Reliance यूजर्स को डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा भी दिया जा रहा है. 100 SMS प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी यूजर्स को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Jio के ग्राहक में 80 लाख का इजाफा, Vodafone और Idea में आई कमी

349 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी - Jio 349 plan 70 days validity
Jio यूजर्स को 349 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. Reliance Industries की कंपनी जियो द्वारा इस प्लान में यूजर्स को डेली फ्री 100 SMS, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग उपलब्ध कराया जा रहा है. यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा भी दिया जा रहा है.

399 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग
यूजर्स को डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. Reliance Jio इस प्लान के तहत 84 दिन की वैलिडिटी दे रही है. इस प्लान में रोज 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio GigaFiber: सिर्फ 600 रुपये में टीवी, इंटरनेट और फोन का मजा

449 रुपये प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी

इस प्लान में रिलायंस जियो यूजर्स को 91 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 GB इंटरनेट डेटा मिल रहा है. इस प्लान में भी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग की सुविधा है. जियो के 1,699 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है.