logo-image

Jio (रिलायंस जियो) ने OnePlus 7 के लिए दिया जबर्दस्त ऑफर, 9,300 रुपये के फायदे

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की लॉन्चिंग को लेकर जबर्दस्त ऑफर देने की पेशकश की है. आज OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की लॉन्चिंग है.

Updated on: 14 May 2019, 12:35 PM

highlights

  • आज है OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 
  • Jio Beyond Speed Offer मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए
  • जियो (Jio) के इस ऑफर के अंतर्गत 9,300 रुपये के फायदे मिलेंगे

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की लॉन्चिंग को लेकर जबर्दस्त ऑफर देने की पेशकश की है. बता दें कि आज OnePlus 7 और
OnePlus 7 Pro की लॉन्चिंग है. यूजर्स काफी समय से इन स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं. जियो ने इस मौके का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 9 हजार रुपये तक के फायदे देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: Jio (रिलायंस जियो) की इस खास सेवा के लिए जियो सिम की जरूरत नहीं, पढ़ें पूरी खबर

299 रुपये के रीचार्ज पर 5,400 रुपये का कैशबेक
वनप्लस (OnePlus) स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) की जियो (Jio) के इस ऑफर के अंतर्गत 9,300 रुपये के फायदे मिलेंगे. रिलायंस जियो की ओर से 299 रुपये के पहले रीचार्ज पर 5,400 रुपये के कैशबैक वाउचर्स और 3,900 रुपये के अतिरिक्त पार्टनर बेनिफिट दिए जाएंगे. जियो बियॉन्ड स्पीड ऑफर (Jio Beyond Speed Offer) मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस प्लान में मिल रहा है हाईस्पीड इंटरनेट डेटा, पढ़ें पूरी खबर

OnePlus आज भारत, लंदन और न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान वनप्लस 7 प्रो (OnePlus 7 Pro) और वनप्लस 7 (OnePlus 7) को लॉन्च करेगी. यूजर को 150 रुपये के 36 वाउचर्स कैशबैक के रूप में दिए जाएंगे. जूमकार (Zoomcar) पर 2,000 रुपये या 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 1,550 रुपये का डिस्काउंट और बस बुकिंग पर 15 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.