तेलंगाना में एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

तेलंगाना में एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

तेलंगाना में एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
तेलंगाना में एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली/हैदराबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तेलंगाना के वारंगल में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक अन्य शख्स पर भी आरोप लगा है।

Advertisment

आरोप है कि दोनों ने शिकायतकर्ता से 60,000 रुपए की रिश्वत ली। मामला 19 अगस्त का है, जब सीबीआई ने वारंगल के एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

आरोप है कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने शिकायतकर्ता के रेस्तरां के संचालन में बाधा न डालने के लिए 1,00,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह रेस्तरां हैदराबाद से वारंगल जाने वाले हाईवे के पास, गुदूर टोल प्लाजा के समीप बिबिनगर, तेलंगाना में स्थित है। रिश्वत की मांग निजी व्यक्ति के जरिए की गई थी।

सीबीआई की जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद, प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 60,000 रुपए रिश्वत स्वीकार करने पर सहमति जताई और यह आश्वासन दिया कि उनके पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिकायतकर्ता को कोई दिक्कत नहीं होगी।

सीबीआई ने 19 अगस्त को आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जब वे शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहे थे। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इसके अलावा, सीबीआई ने हैदराबाद, वारंगल और सदाशिवपेट में तीन स्थानों पर छापेमारी भी की। इस दौरान भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जो आगे की जांच में मददगार साबित होंगे।

सीबीआई ने आम जनता से भी अपील की है कि वे भ्रष्टाचार जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी दें ताकि इसमें शामिल आरोपियों को बेनकाब किया जा सके। इस मामले की जांच चल रही है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment