/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508303496530-661711.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुलुगु, 30 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुलुगु जिले में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) से जुड़े सात सदस्यों ने शनिवार को मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. शबरिश पी, आईपीएस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिलाएं भी शामिल हैं।
इन सभी ने आत्मसमर्पण से पहले जिले में चलाए जा रहे संयुक्त जागरूकता अभियान के जरिए सरकार की पुनर्वास योजनाओं और शांति से जीने के विकल्पों के बारे में जाना। यह अभियान मुलुगु जिला पुलिस और सीआरपीएफ बटालियन अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है।
आत्मसमर्पण करने वालों में एक एरिया कमेटी मेंबर, तीन पार्टी मेंबर, एक पुजारिकांकर आरपीसी अध्यक्ष, एक मिलिशिया सदस्य और एक चैतन्य नाट्य मंडली का सदस्य शामिल है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शबरिश पी. ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक सिर्फ मुलुगु जिले में 80 माओवादी अपने हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।
इनमें 03 डिवीजनल कमेटी मेंबर, 11 एरिया कमेटी मेंबर, 25 पार्टी मेंबर, 29 मिलिशिया सदस्य, 3 आरपीसी सदस्य, 2 डीएकेएम/केएएमएस सदस्य और 7 सीएनएम सदस्य शामिल हैं।
सभी आत्मसमर्पण करने वालों को तेलंगाना सरकार द्वारा निर्धारित पुनर्वास योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अब माओवादी संगठन की हालत लगातार कमजोर होती जा रही है। ऊपरी नेतृत्व के भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार से नाराज निचले स्तर के कैडर अब संगठन से मोहभंग महसूस कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ शांति से जीवन बिताने के लिए हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं।
डॉ. शबरिश ने कहा कि हमें खुशी है कि माओवादी हिंसा छोड़कर समाज में लौट रहे हैं। सरकार और पुलिस की योजनाएं रंग ला रही हैं। हमारा उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि लोगों का जीवन बेहतर बनाना भी है।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.