तेजस्वी यादव की बेवकूफी पर तरस आता है: नित्यानन्द राय

तेजस्वी यादव की बेवकूफी पर तरस आता है: नित्यानन्द राय

तेजस्वी यादव की बेवकूफी पर तरस आता है: नित्यानन्द राय

author-image
IANS
New Update
New Delhi: MPs At The Parliament House During the Budget Session

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 13 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने बुधवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के एसआईआर को लेकर सवाल उठाए जाने पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के विषय में सोचकर हंसी आती है और उनकी बेवकूफी पर तरस भी आता है।

Advertisment

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि चुनाव आयोग के एसआईआर के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय ने भी सही ठहराया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या तेजस्वी यादव और महागठबंधन के लोग जाली मतदाताओं के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं? जो इस देश के नागरिक नहीं हैं और किसी भी फर्जीवाड़े के माध्यम से मतदाता सूची में नाम अंकित कर लिया है, क्या उनके माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं? यह बिल्कुल सही नहीं है।

राजद नेता तेजस्वी यादव के भाजपा नेता भीखूभाई दलसानिया पर लगाए गए आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा, आपने, आपके पिताजी और माताजी ने सत्ता में रहकर साबित किया है कि भ्रष्टाचार ही उनकी नियति है। विकास से मतलब नहीं है। बिहार के लोगों की खुशियों को लाने से कोई मतलब नहीं। अपराधियों को संरक्षण देने से मतलब है। परिवारवाद से मतलब रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि भीखूभाई दलसानिया ने अपने संपूर्ण जीवन को भारत माता के चरणों में समर्पित किया है। संगठन की सेवा और समाज की सेवा इस भारतवर्ष के कई राज्यों में जाकर की है। उनका जीवन इस देश को समर्पित है, उनके लिए गुजरात हो, महाराष्ट्र हो, बिहार हो या दिल्ली हो, कोई मायने नहीं रखता है। उन्होंने 2024 में ही बिहार की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। उनके लिए बिहार और गुजरात में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का विचार सिर्फ तुष्टिकरण के लिए है और अपने परिवार के लिए वोट इकट्ठा कर शासन प्राप्त करने के लिए है, यह जगजाहिर हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह देश अब धर्मशाला नहीं बनेगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment