तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर भाजपा ने कसा तंज

तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर भाजपा ने कसा तंज

तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर भाजपा ने कसा तंज

author-image
IANS
New Update
तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर भाजपा ने कसा तंज

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर देश की सियासत गर्म है। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं।

Advertisment

राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार लोकसभा चुनाव में हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।

इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने पलटवार किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ये लोग अब मुखिया नहीं बनेंगे। प्रधानमंत्री पद पर इन लोगों के लिए जगह ही नहीं छोड़ेंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये खलनायकों की जमात है। ये अपने से बैठ कर किसी को प्रधानमंत्री, किसी को मुख्यमंत्री और किसी को राष्ट्रपति भी बना देंगे। ये देश के खलनायक हैं। बिहार में चुनाव जीतने के लिए जितना प्रयोग कर रहे हैं, बिहार की जनता उनको सबक सिखा देगी।

दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नवादा पहुंचे। इस दौरान नवादा में दोनों ने एक सभा को संबोधित किया। तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार में यात्रा निकालने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकने के लिए पूरा नवादा एकजुट है। उन्होंने आगे कहा, अगली बार जब भी लोकसभा चुनाव होंगे तो राहुल गांधी को हमलोग प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment