तेजस्वी के आपत्तिजनक बयान पर नीरज कुमार का हमला, बोले- यह उनकी संगत का परिणाम

तेजस्वी के आपत्तिजनक बयान पर नीरज कुमार का हमला, बोले- यह उनकी संगत का परिणाम

तेजस्वी के आपत्तिजनक बयान पर नीरज कुमार का हमला, बोले- यह उनकी संगत का परिणाम

author-image
IANS
New Update
June 2020,Patna,Neeraj Kumar,addresses,press conference,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 14 जुलाई (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भाषा की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भाषाई लंपटता उनकी संगत का परिणाम है।

नीरज ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को सूत्रों के आधार पर खबर चलाने का अधिकार है, लेकिन तेजस्वी ने सूत्र को लेकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था। यह दिखाता है कि वे घर में भी ऐसी अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी जिस बिहार पुलिस को नाकाम बता रहे हैं, उसी पुलिस के 159 जवान उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात हैं। नीरज ने सवाल उठाया कि अगर बिहार पुलिस नाकाम है, तो तेजस्वी उसकी सुरक्षा क्यों ले रहे हैं और इसे लौटाकर अपनी निजी सुरक्षा क्यों नहीं व्यवस्थित करते?

पटना में पिछले 24 घंटों में तीन हत्याओं को लेकर विपक्ष की ओर से महाजंगल राज का आरोप लगाए जाने पर नीरज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अपराध का कारण बताए बिना केवल बिहार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। नीरज ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) और राज्य अपराध ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में अपराध की दर घट रही है। उन्होंने चुनौती दी कि कोई भी इस मुद्दे पर उनसे बहस कर सकता है।

नीरज ने कहा, हर अपराध का खुलासा हुआ है। बिहार को नकारात्मक रूप से पेश करने की साजिश हो रही है, जबकि अन्य राज्यों में भी अपराध होते हैं। बिहार पुलिस अपराधियों को जेल पहुंचाने में सक्षम है।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बीच बढ़ते मनमुटाव पर नीरज ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी घटक दल मिलकर काम कर रहे हैं। नीरज ने जोर देकर कहा कि एनडीए का लक्ष्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से सत्ता हासिल करना है।

उन्होंने कहा, एनडीए की एकता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की लंपट राजनीति को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है। नीरज कुमार ने भाजपा, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, लोजपा (आर) और हम के राष्ट्रीय नेतृत्व का जिक्र करते हुए कहा कि सभी दल इस मुद्दे पर एकमत हैं। उन्होंने दावा किया कि व्यक्तिगत या पार्टी स्तर पर छोटे-मोटे बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता। एनडीए का संकल्प है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से सरकार बनाई जाएगी।

नीरज ने कहा, कोई दरार नहीं है, केवल करार है। सभी दल एकजुट होकर बिहार को मजबूत करेंगे।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment