तेजस्वी यादव का हर दावा हवा में उड़ जाएगा : भीम सिंह

तेजस्वी यादव का हर दावा हवा में उड़ जाएगा : भीम सिंह

तेजस्वी यादव का हर दावा हवा में उड़ जाएगा : भीम सिंह

author-image
IANS
New Update
तेजस्वी यादव का हर दावा हवा में उड़ जाएगा : भीम सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

शेखपुरा, 13 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद भीम सिंह रविवार को एकदिवसीय दौरे के क्रम में शेखपुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को मजबूत करने की बात करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया।

उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने के दावे को लेकर कहा कि उनका हर दावा हवा में उड़ जाएगा। राजद के शासनकाल को बिहार की जनता देख चुकी है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, चंद्रवंशी समाज का इतिहास काफी गौरवशाली है। महाराजा जरासंध के हम लोग वंशज हैं, लेकिन आजकल हमारी स्थिति ठीक नहीं है। आज मैं यही समझाने आया हूं कि बिना संगठन के हमारा विकास नहीं हो सकता है।

उन्होंने पढ़ाई और लड़ाई का नारा देते हुए कहा, ज्ञान के लिए पढ़ो और अधिकार के लिए लड़ो। इस शिक्षा और जनचेतना के लिए ही मैं निकला हूं। अत्यंत पिछड़ी जातियों की बात की जाए तो हमारी 36 प्रतिशत आबादी है। सत्ता में हिस्सेदारी उस हिसाब से नहीं है। आज जो भी हिस्सेदारी है, वह भाजपा के माध्यम से मिली है। इस कारण हम सभी का कर्तव्य है कि भाजपा को मजबूत करें। आने वाले चुनाव में एकत्रित होकर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को विजयी बनाएं।

भाजपा के नेता भीम सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही इस जिले में चंद्रवंशी चेतना मंच का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए बिहार की सभी 243 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी। राजद के शासनकाल का मतलब नकारात्मक विकास है। तेजस्वी यादव अपनी निश्चित हार को देखने के कारण ही अब चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। वे अभी से ही हार का बहाना ढूंढ रहे हैं।

विपक्ष के कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में संगठित अपराध कहीं नहीं हो रहा। घटनाएं होती हैं तो अपराधी जल्द गिरफ्तार होते हैं। विधि व्यवस्था माकूल है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment