पटना, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पत्रकारों पर दिए गए अपने बयान पर कायम रहते हुए भाजपा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पर सवाल उठाने वाली कौन है।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो सूत्र के जरिए अफवाह फैलाने का काम करेगा तो वैसा सूत्र क्या ही होगा। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि लोग मुद्दों की बात करें। भाजपा कभी गरीबी, बेरोजगारी, रोजगार, शिक्षा या चिकित्सा के बारे में बात नहीं करती।
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य में क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में भयावह स्थिति है। बिहार में शिक्षक, व्यवसायी, ठेकेदार, डॉक्टर और वकील सहित आम लोगों की हत्याएं हो रही हैं और छोटी बच्चियों के साथ गैंगरेप हो रहा है।
उन्होंने यहां तक कहा कि बिहार में भाजपा नेताओं की भी हत्याएं हो रही हैं, पुलिस की हत्या हो रही है, जिससे पता चलता है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? एक बार भी चिंता प्रकट की है? प्रधानमंत्री वोट लेते हैं तो यहां की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री तो अचेत अवस्था में हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा रिमोट से सरकार चला रही है और अपराधियों में कोई भय नहीं है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा मजबूरी है कि वह कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि स्थिति बदतर है। मुख्यमंत्री भी हाईजैक हो चुके हैं। मुख्यमंत्री की सेहत ठीक नहीं है, उसका फायदा कुछ अधिकारी उठा रहे हैं।
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि तेजस्वी यादव के बयान से बिहार शर्मसार हुआ है। उन्होंने सोमवार को मोतिहारी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो पत्रकार दिन रात बिना किसी साधन, संसाधन के काम करते हैं और समाज की सच्चाई को सामने लाने का काम करते हैं, उनके बारे में जिस तरह से टिप्पणी की गई है, वह निंदनीय है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.