तेजस्वी के डांस वीडियो पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, कहा- नाचना एक कला, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

तेजस्वी के डांस वीडियो पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, कहा- नाचना एक कला, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

तेजस्वी के डांस वीडियो पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, कहा- नाचना एक कला, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

author-image
IANS
New Update
Patna: Tej Pratap Yadav addresses a press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके भाई एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को उनपर चुटकी लेते हुए कहा कि नाचना भी एक कला है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।

Advertisment

हाल ही में वायरल हुए अपने भाई तेजस्वी यादव के डांस वीडियो पर तेज प्रताप यादव ने कहा, कोई डांस कर रहा है, तो उसमें हम क्या कर सकते हैं? अगर किसी को डांस करने का मन कर रहा है, तो कोई रुक थोड़ी ही जाएगा। नाचना भी एक कला है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। मैं भी बांसुरी बजाता हूं; हर किसी का अपना हुनर होता है।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की समस्याओं और अपनी राजनीतिक योजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन और अपराध चरम पर हैं, जिसके लिए बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता बिहार में बढ़ रही है और लोग उनसे जुड़ रहे हैं। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के आदर्शों को अपनाते हुए कहा, मैं लालू जी के आदर्शों पर चल रहा हूं और बिहार को स्मार्ट गांवों का केंद्र बनाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगा, चाहे मरना पड़े।

तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, मेरा मुख्यमंत्री बनना या न बनना जनता के हाथ में है। मैं जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरे दुश्मन हो सकते हैं, लेकिन मैं किसी से दुश्मनी नहीं रखता।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि वे जल्द ही यह घोषणा करेंगे कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने युवाओं से राजनीति में सक्रिय होने और बिहार के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment