तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड मामले में पक्ष-विपक्ष के एक-दूसरे पर आरोप

तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड मामले में पक्ष-विपक्ष के एक-दूसरे पर आरोप

तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड मामले में पक्ष-विपक्ष के एक-दूसरे पर आरोप

author-image
IANS
New Update
Patna: Tejashwi Yadav Addresses press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड मामले में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। एक ओर जहां विपक्ष सरकार पर धांधली का आरोप लगा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के सांसद तेजस्वी के दो वोटर कार्ड पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisment

दरअसल, बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। राज्य में एसआईआर का मुद्दा गरमाया हुआ है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने का दावा किया था, जिस पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) ने रविवार को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव का ईपीआईसी नंबर जारी किया।

हालांकि, विवाद तब और ज्यादा बढ़ गया, जब तेजस्वी यादव के नाम पर दो ईपीआईसी नंबर होने की बात सामने आने लगी। तेजस्वी ने कहा था कि जिस ईपीआईसी नंबर वाले वोटर कार्ड से पिछले लोकसभा चुनाव में वोट किया था, वो ईसीआई की लिस्ट में नहीं है। वहीं, आयोग ने दूसरे ईपीआईसी नंबर के साथ नाम दर्ज होने का दावा किया। ऐसे में दो-दो वोटर आई कार्ड होने से तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, अगर दो मतदाता पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं, तो चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने दावा किया था कि उचित सत्यापन और जांच के बाद कार्ड जारी किए गए थे, तो अब दो कार्ड कैसे जारी हो गए?

उन्होंने कहा, लोकसभा और राज्यसभा का उद्देश्य तभी सार्थक है, जब लोकतंत्र जीवित हो। अगर लोकतंत्र मर गया, तो लोकसभा और राज्यसभा का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। दुर्भाग्य से, चुनाव आयोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है।

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, चुनाव आयोग ने उनके दोनों वोटर कार्ड की जांच की है।

दूसरी तरफ भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, इसकी उचित जांच और कार्रवाई की आवश्यकता है। अगर महागठबंधन या इंडी ब्लॉक के प्रमुख चेहरे ने खुद हलफनामे में दो मतदाता पहचान पत्र घोषित किए हैं और दोनों को मीडिया को दिखाया है, तो यह दर्शाता है कि वह धोखाधड़ी में शामिल हैं। उनके पिता पहले से ही एक बड़े धोखेबाज थे, और ऐसा लगता है कि तेजस्वी ने छोटी उम्र में ही उनसे सीख ली है। इस बात की प्रबल संभावना है कि राजद ने बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाए हों।

लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा, तेजस्वी जी ने एसआईआर के नाम पर अपना फर्जी एजेंडा चलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन इस दौरान पता चला कि उनके पास खुद दो वोटर आईडी हैं। अगर तेजस्वी जी के पास दो वोटर आईडी हैं, तो एसआईआर और भी जरूरी हो जाता है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment