मतदाता सूची पुनरीक्षण पर तेजस्वी का फिर हमला, "दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है"

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर तेजस्वी का फिर हमला, "दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है"

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर तेजस्वी का फिर हमला, "दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है"

author-image
IANS
New Update
Patna: Tejashwi Yadav at 'Atipichhra Jagao' Rally

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश में चलाए जा रहे मतदाता सूची के गहन परीक्षण को लेकर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमें पहले शक था कि दाल में कुछ काला है, लेकिन अब स्थिति जो सामने आ रही है, उससे साफ है कि यहां पूरी दाल ही काली है।

Advertisment

पटना में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन परीक्षण के नाम पर दलित और वंचित तबके के लोगों के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने खास तौर पर यादव बहुल क्षेत्रों में लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले 35 लाख मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की बात सामने आई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इस काम को अभी किया जाना बाकी है, तो यह जानकारी कहां से आ गई। उन्होंने कहा कि अभी भी एक सप्ताह का समय शेष है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी भी कई घर ऐसे हैं जहां बीएलओ नहीं गए हैं। वे खुद अपने से हस्ताक्षर करते हैं और खुद अपलोड कर देते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें मतदाता पुनरीक्षण से दिक्कत नहीं है, लेकिन उसके तरीके से दिक्कत है, जिसके जरिए अब लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह सभी मंचों पर लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए वह देश की सभी पार्टियों को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की एक बड़ी बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के यहां है, उसमें शामिल होकर अपनी पूरी बात रखूंगा। हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे।

तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों के अधिकार ही नहीं, उनके अस्तित्व को भी छीना जा रहा है। लोकतंत्र में ऐसी बातें की जा रही हैं। पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत चुनाव के समय उनके मत को भी काटने की साजिश चल रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि एनडीए के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू इस मुद्दे को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं, तो फिर नीतीश कुमार और भाजपा क्यों चुप हैं?

इधर, कानून व्यवस्था को लेकर भी तेजस्वी ने जोरदार निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पुलिस अब मौसम देखकर अपराध बढ़ने की बात कर रही है। गुरुवार को बिहार में अभी तक पांच हत्याएं हो चुकी हैं। पटना के अस्पताल, दानापुर, खगड़िया, सासाराम और मधेपुरा में हत्याएं हो चुकी हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment