/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511213582686-301480.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई एयरशो 2025 में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस (एलसीए तेजस) क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई। इस हादसे पर दुबई ने आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि हादसे वाले स्थान को सुरक्षित कर लिया गया है।
दुबई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तेजस विमान के क्रैश होते ही फायरफाइटिंग और इमरजेंसी टीमें मौके पर कुछ ही क्षणों में पहुंच गईं और आग को नियंत्रित करने के साथ राहत कार्य शुरू कर दिए।
दुबई प्रशासन ने कहा कि बचाव टीमों ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए स्थिति को संभाल लिया है। गवर्नमेंट ऑफ दुबई मीडिया ऑफिस ने आधिकारिक बयान जारी करके घटना की पुष्टि की और यह जानकारी दी।
दुबई के अनुसार, तेजस विमान के क्रैश होते ही फायरफाइटिंग और इमरजेंसी टीमें मौके पर कुछ ही क्षणों में पहुंच गईं। फायरफाइटिंग टीम ने तुरंत आग को नियंत्रित करने के साथ राहत कार्य शुरू कर दिए। टीमों ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए स्थिति को संभाल लिया है।
दरअसल, दुबई एयरशो 2025 में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान तेजस (एलसीए तेजस) के साथ यह बड़ा हादसा हुआ। फ्लाइंग डिस्प्ले के दौरान विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और ग्राउंड एरिया में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में तेजस के पायलट को गंभीर और घातक चोटें आईं, जिसके चलते उन्होंने प्राण गंवा दिए।
भारतीय पक्ष ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पायलट की मृत्यु से हुई इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती हैं। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान तथा भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक ने बयान जारी कर पायलट की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना का तेजस विमान एयर शो के एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मृत्यु हो गई। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि भारतीय सेना इस दर्दनाक क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती है और पायलट के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
भारतीय वायुसेना की ओर से भी जानकारी दी गई कि हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है। यह टीम उड़ान प्रोफाइल, तकनीकी डेटा, मौसम की स्थिति और अन्य सभी पहलुओं का परीक्षण करेगी ताकि दुर्घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सके। तेजस, जो भारत में विकसित एक प्रमुख अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है, कई अंतरराष्ट्रीय एयरशो में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर चुका है।
दुबई एयरशो में यह विमान भारत की तकनीकी क्षमता और रक्षा निर्माण शक्ति का प्रतीक बनकर हिस्सा ले रहा था। हादसे की खबर के बाद भारतीय रक्षा समुदाय और अंतरराष्ट्रीय एविएशन सेक्टर में शोक की लहर है। विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने वायुसेना के पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सरकार और दुबई प्रशासन दोनों ने आश्वासन दिया है कि राहत और जांच से जुड़ी हर प्रक्रिया तेजी, पारदर्शिता और विशेषज्ञता के साथ पूरी की जाएगी।
--आईएएनएस
जीसीबी/एसके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us