/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509093504761-171138.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
चेन्नई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता तेजा सज्जा बहुत जल्द फिल्म मिराई में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने आईएएनएस को दिए एक विशेष इंटरव्यू में मूवी से जुड़ी कई बातें पहली बार दर्शकों के साथ शेयर की।
उन्होंने फिल्म के बजट से लेकर हिमालय की माइनस 18 डिग्री ठंड में शूट किए गए सीन्स पर खुलकर बात की।
तेजा सज्जा ने आईएएनएस से कहा, हमने इस फिल्म की शूटिंग लगभग 125 दिनों और 60 करोड़ रुपए के बजट में पूरी की है। अगर कोई और कहता कि वे इस बजट में इस स्तर की फिल्म बना सकते हैं, तो मैं उनकी बात पर यकीन नहीं करता। लेकिन, निर्देशक कार्तिक गत्तमनेनी बहुत अच्छे तकनीशियन भी हैं, उन पर मुझे भरोसा था। उन्होंने मुझे उन पर आंख मूंदकर यकीन दिला दिया। वे एक बेहतरीन निर्देशक और छायाकार हैं।
तेजा सज्जा ने बताया कि टीम ने लागत कम करने के लिए कुशलता से शूटिंग की। निर्देशक ने सभी बाहरी दृश्यों की शूटिंग के दौरान केवल प्राकृतिक रोशनी का ही इस्तेमाल किया।
उन्होंने आगे कहा, किसी भी आउटडोर शॉट के लिए एक भी लाइट का इस्तेमाल नहीं किया गया। सब कुछ प्राकृतिक रोशनी में शूट हुआ है। कार्तिक प्राकृतिक रोशनी का बेहतरीन इस्तेमाल करने में माहिर हैं। हमने ऐसी जगहों पर शूटिंग की, जहां अधिक लोगों और सामानों के साथ शूट नहीं कर सकते थे। हमने तीन दिन हिमालय में शूटिंग की। हमें जो भी उपलब्ध था, उसी में काम चलाना पड़ा।
फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए तेजा सज्जा ने कहा, हमने फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग हिमालय में की है। वहां का तापमान जमा देने वाला था। तापमान माइनस 18 डिग्री तक पहुंच जाता था।
बता दें कि मिराई में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के अलावा, श्रिया सरन, रितिका नायक, और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है। मिराई 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 8 भाषाओं में बनाया गया है। इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है।
--आईएएनएस
जेपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.