तमिलनाडु : उलुंदुरपेट्टई टोल गेट पर परिवहन मंत्री शिवशंकर का औचक निरीक्षण

तमिलनाडु : उलुंदुरपेट्टई टोल गेट पर परिवहन मंत्री शिवशंकर का औचक निरीक्षण

तमिलनाडु : उलुंदुरपेट्टई टोल गेट पर परिवहन मंत्री शिवशंकर का औचक निरीक्षण

author-image
IANS
New Update
tamilnadu

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

उलुंदुरपेट्टई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर ने कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट्टई टोल गेट का अचानक निरीक्षण किया।

Advertisment

इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों और मोटर वाहन निरीक्षकों की टीम के साथ निजी बसों और भारी वाहनों के शोर स्तर की जांच की गई। कई वाहनों से तेज आवाज वाले हॉर्न जब्त किए गए।

निरीक्षण में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, जो वाहनों से निकलने वाली आवाज का स्तर मापते हैं।

मंत्री शिवशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग को नई तकनीक से लैस किया गया है। ये उपकरण शोर का स्तर जांचते हैं और अगर यह 90 डेसिबल से ज्यादा हो, खासकर 100 से ऊपर, तो वाहनों के हॉर्न तुरंत जब्त कर लिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इससे जनता की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा, ताकि सड़कों पर शांति बनी रहे और प्रदूषण कम हो। उन्होंने अपील की कि वे नियमों का पालन करें, वरना सख्त कार्रवाई होगी। यह पहल तमिलनाडु में सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

तमिलनाडु भर में मोटर वाहन निरीक्षकों और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को 250 ऐसे उपकरण दिए गए हैं। अब अत्यधिक शोर और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के हॉर्न पर सख्ती से कार्रवाई होगी। पहले शोर करने वाले वाहनों से हॉर्न हटाना मुश्किल था। लेकिन, अब वैज्ञानिक तरीके से इसे आसान बना दिया गया है। मंत्री ने बताया कि नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

इस मौके पर उलुंदुरपेट्टई विधायक मणिकंदन, साथ ही उलुंदुरपेट्टई, विलुप्पुरम, तिंडीवनम और कल्लाकुरिची के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मोटर वाहन निरीक्षक मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कई वाहन चालकों को चेतावनी दी गई और कुछ वाहनों से हॉर्न हटाए गए। वहीं, लोगों ने इस कदम का स्वागत किया।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment