तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग: डॉ. मोहन यादव

तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग: डॉ. मोहन यादव

तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग: डॉ. मोहन यादव

author-image
IANS
New Update
तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग: डॉ. मोहन यादव

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नागपुर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एवं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में छिंदवाड़ा के बच्चों का हाल जाना। ये बच्चे कफ सिरप पीने से बीमार हो गए थे। उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है।

Advertisment

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल में चिकित्सकों से उपचार की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली और बच्चों के परिजनों से बात की। इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। राज्य सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। इनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां कफ सिरप बनी थी, वहां के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार और अधिकारी हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं। हमारी तरफ से भी रैंडम सैंपल जांच होनी चाहिए। हमारी तरफ से गलतियां हुईं तो हमने ड्रग कंट्रोलर को हटाया, असिस्टेंट कंट्रोलर को सस्पेंड किया और वो डॉक्टर जिसकी पत्नी के नाम से मेडिकल स्टोर था, वो इसी दवाई को ही लिखते थे। हमने ऐसे कुछ कारणों से उन पर भी कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मानवी दृष्टिकोण के साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से हमने पूरी व्यवस्था की, क्योंकि ये बच्चे हमारे ही हैं। ये कंपनी जहां पर दवाइयां बनाती है, वहां की सरकार ठोस कदम उठाए और उचित कार्रवाई करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मेडिकल रिपोर्ट आती है, जिस प्रकार से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से लोग इलाज करवाके चले जाते हैं। रिपोर्ट के दृष्टि से हमने प्रबंध में जांच में देखा है कि मूल रूप से दवाई की गलती है। जैसे रिपोर्ट आई हमने बैन किया और उसे इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है। हमारी सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तमिलनाडु में जाकर धरना दे। कैसे इतनी कम जगह में इतनी बड़ी फैक्ट्री बन गई है, यह सोचने का विषय है, और उन कंपनी का लाइसेंस दोबारा कैसे रिन्यू कर दिया है।

--आईएएनएस

एसएके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment