तमिलनाडु ऑनर किलिंग मामला: भारी विरोध प्रदर्शन के बीच परिजनों को सौंपा गया इंजीनियर का शव

तमिलनाडु ऑनर किलिंग मामला: भारी विरोध प्रदर्शन के बीच परिजनों को सौंपा गया इंजीनियर का शव

तमिलनाडु ऑनर किलिंग मामला: भारी विरोध प्रदर्शन के बीच परिजनों को सौंपा गया इंजीनियर का शव

author-image
IANS
New Update
honour killing (Photo Source : IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कविन का शव शुक्रवार को पांच दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन लगातार मांग कर रहे थे कि कविन की प्रेमिका के माता-पिता को गिरफ्तार किया जाए। कथित प्रेमिका के माता-पिता दोनों पुलिस अधिकारी हैं।

Advertisment

27 जुलाई को हुए इस घटना की वजह से तमिलनाडु में आक्रोश फैल गया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। राज्य सरकार और प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। पुलिस ने जांच के बाद कविन की हत्या के मुख्य आरोपी सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पिता सहायक पुलिस निरीक्षक हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को सीबीसीआईडी (क्राइम ब्रांच-क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) को सौंप दिया गया। इस बीच कविन के परिवार ने साफ तौर पर कहा कि जब तक हत्या में कथित रूप से शामिल प्रेमिका के माता-पिता को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव को नहीं लेंगे।

इस बीच, कविन की प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर अपने माता-पिता को निर्दोष बताया। उसने कहा कि इस हत्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

पांच दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन और कई दौर की वार्ता के बाद (जिसमें मंत्री के.एन. नेहरू और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे), कविन का परिवार शव लेने के लिए राजी हुआ। शव को तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिता चंद्रशेखर और अन्य परिवारजनों को सौंपा गया।

इस दौरान मंत्री के.एन. नेहरू और जिला कलेक्टर सुकुमारन ने कविन को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शव को पुलिस सुरक्षा के बीच कविन के पैतृक गांव अरुमुगमंगलम ले जाया गया।

कई राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और सरकार से आग्रह किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जाए।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment